कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह का अंतिम संस्कार शुक्रवार को ईरान में होने वाला है। वहीं इस मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई आज एक दुर्लभ उपदेश देंगे। यह पिछले पांच वर्षों में खामेनेई का पहला धर्मोपदेश होगा और इस कार्यक्रम में शिया मुस्लिम बहुल देश की अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी इजरायल के लिए भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान में सबसे बड़ी हस्ती, अयातुल्ला अली खामेनेई मध्य तेहरान में इमाम खुमैनी ग्रैंड मोसल्ला मस्जिद में देशवासियों की नमाज का नेतृत्व करेंगे। धर्मोपदेश हिजबुल्लाह प्रमुख के स्मरणोत्सव समारोह के बाद होगा। अपने बैलिस्टिक मिसाइल हमले के जवाब में इजरायल की चेतावनी के मद्देनजर ईरान के भीतर बढ़ी हुई सतर्कता के कारण कार्यक्रम की डिटेल काफी सीक्रेट रखी जा रही है।
नसरल्लाह को कहां दफनाया जाएगा लेबनान या इराक में
इस बीच, इजराइली रक्षा बलों ने बेरूत में हिजबुल्लाह खुफिया मुख्यालय पर सुबह-सुबह हमला किया, यह हमला नसरल्लाह के संभावित उत्तराधिकारी, हाशेम सफीदीन को निशाना बनाकर किया गया। जबकि लड़ाकू विमानों ने लेबनान के कुछ हिस्सों पर बमबारी की, हिजबुल्लाह आतंकवादियों पर हमला किया, आईडीएफ ने जमीनी आक्रमण में कई लोगों को शामिल किया। इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों की बौछार करने के कुछ दिनों बाद, ईरान जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है क्योंकि रिपोर्टों से पता चला है कि तेल अवीव तेहरान के तेल प्रतिष्ठानों पर हमला करने की तैयारी कर रहा है। संयुक्त राज्य अमेरिका ने भी गुरुवार शाम को राष्ट्रपति बिडेन द्वारा इस खबर की पुष्टि करने के साथ ही यही संकेत दिया। द नेशनल के अनुसार इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि नसरल्लाह को कहां दफनाया जाएगा लेबनान या इराक में। वहीं कुछ इराकी अधिकारियों और स्थानीय मीडिया ने संकेत दिया है कि शिया समुदाय के भीतर उनके महत्व को देखते हुए उन्हें बगदाद के दक्षिण में कर्बला में इमाम हुसैन दरगाह में दफनाया जा सकता है।
International News inextlive from World News Desk