कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Israel Hamas War : इजराइली सेना ने हमास पर हमले में गाजा शहर को घेर लिया है। गाजा में भारी विस्फोटों के बीच, इजराइली सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने संवाददाताओं से कहा कि उनके देश के सैनिकों ने गाजा शहर की घेराबंदी पूरी कर ली है, जो हमास आतंकवादी संगठन का मेन प्वाइंट है। हम लड़ाई के चरम पर हैं। हमें प्रभावशाली सफलताएं मिली हैं और हम गाजा शहर के बाहरी इलाके को पार कर चुके हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बयान में कहा, हम आगे बढ़ रहे हैं। वहीं हमास के सशस्त्र विंग के प्रवक्ता अबू उबैदा ने गुरुवार को एक टेलीविजन लेक्चर में कहा कि गाजा में इजराइल की मौत की संख्या सेना की घोषणा से कहीं अधिक है। उन्होंने कहा आपके सैनिक काले बैग में लौटेंगे। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि वह इजराइल की यात्रा के दौरान उन "ठोस कदमों" पर चर्चा करेंगे, जो गाजा क्षेत्र में इजराइल की बमबारी में बढ़ती हताहतों की संख्या के बीच गाजा नागरिकों को होने वाले नुकसान को कम करने के लिए उठाए जाने चाहिए।
7,000 नागरिकों के निकलने की उम्मीद
इजराइल ने कहा है कि शुक्रवार को जमीनी अभियानों के विस्तार के बाद से उसने 18 सैनिकों को खो दिया है और दर्जनों आतंकवादियों को मार गिराया है। मिस्र के विदेश मंत्रालय ने कहा कि 60 से अधिक देशों के लगभग 7,000 नागरिकों के निकलने की उम्मीद है, और राजनयिक सूत्रों ने कहा कि इस प्रक्रिया में दो सप्ताह तक का समय लग सकता है। गाजा के हमास द्वारा संचालित मीडिया कार्यालय ने कहा कि मंगलवार और बुधवार को हुए दो हमलों में कम से कम 195 फिलिस्तीनी मारे गए, जबकि 120 लापता हैं और कम से कम 777 लोग घायल हुए हैं।
हमास के दो कमांडरों को मार डाला
हमास पर नागरिकों के पीछे छिपने का आरोप लगाने वाले इजराइल ने कहा कि उसने जबालिया में हमास के दो कमांडरों को मार डाला। लेबनान के हिजबुल्लाह ने इजराइली सेना की चौकियों पर कई हमले किए, जिसमें पहली बार विस्फोटक ड्रोन का उपयोग भी शामिल था, और इजराइल ने हिंसा में तीव्र वृद्धि करते हुए दक्षिणी लेबनान पर हवाई हमले किए। इजराइली सेना ने कहा कि उसने लेबनान से इजराइल की ओर किए गए प्रक्षेपणों का जवाब हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमलों के साथ-साथ टैंक और तोपखाने की आग से दिया।
हमास के आतंकवाद को खत्म करना
इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि उत्तरी सीमा पर हिजबुल्लाह की ओर से किसी भी वृद्धि के जवाब में इजराइल शब्दों से नहीं, बल्कि कार्रवाई से जवाब देगा। इजराइली विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लियोर हयात ने कहा, ''7 अक्टूबर को इजराइल ने हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा की। यह क्रूर हमला होने के बाद आत्मरक्षा का युद्ध है। इस युद्ध में हमारा लक्ष्य गाजा पट्टी से हमास का नियंत्रण और हमास के आतंकवाद को खत्म करना है। यह अस्तित्व की बात है क्योंकि अगर हम ऐसा नहीं करते हैं, तो हमास एक के बाद एक अन्य नरसंहार जारी रखेगा। यह सिर्फ मैं नहीं कह रहा हूं, हमास नेतृत्व कह रहा है कि वे एक के बाद एक 7 अक्टूबर जैसे नरसंहार की योजना बना रहे हैं।
International News inextlive from World News Desk