12 घंटे के लिए सीजफायर पर ग्राउंड ऑपरेशन जारी
इजराइल ने मिस्र और अमेरिका के प्रयासों के चलते हमास के साथ अगले 12 घंटो के लिए सीजफायर कर लिया है. यह सीजफायर सुबह 8 बजे (0500 GMT) से शुरू होकर शाम 8 बजे तक चलेगा. हालांकि इस दौरान इजरायल गाजा में बनी अंडरग्राउंड सुरंगों को नष्ट करने का काम जारी रखेगा.
हमास ने युद्धविराम तोड़ा तो खैर नही
इस सीजफायर की घोषणा के साथ ही इजरायल ने यह भी क्लियर कर दिया है कि अगर इस दौरान हमास की ओर इजरायल पर हमला किया गया तो वह इसका करारा जवाब देगा. इजरायली डिफेंस फोर्स के अनुसार यह सीजफायर मानवीय आधार पर किया गया है.
हमास भी सीजफायर पर राजी
हमास और उसके सहयोगी संगठनों की तरफ से आती खबरों के मुताबिक हमास भी सीजफायर पर सहमत हो गया है और युद्ध में मारे जा रहे फलस्तीनी नागरिकों के प्रति चिंता जाहिर की है. इसके साथ ही गाजा अधिकारियों ने कहा कोई भी नागरिक आतंकी और विस्फोटक वाली जगहों पर ना जाए. इस संषर्ष के 20वें दिन में प्रवेश करते ही इजरायली हमलों मे मरने वालों की संख्या 884 हो गई है. गौरतलब है कि गाजा मेडिकल सर्विसेस के मुताबिक 19वें दिन इजरायली हमले में चार बच्चों सहित 19 लोगों की मौत हुई है. हमास और इजरायल की बीच संघर्ष में अब तक 37 इजरायली सैनिकों के साथ दो इजरायली नागरिक भी मारे गए हैं. इनके अलावा एक थाईलैंड का नागरिक भी मारा गया है.
International News inextlive from World News Desk