ब्रिटेन ने जताया विरोध
ब्रिटेन के पीएम डेविड कैमरन ने IS द्वारा मानवीय सहायताकर्मी ऐलन हेनिंग की निर्मम हत्या की पुष्टि की है और उसके हत्यारों को न्याय के कठघरे में लाने का संकल्प किया. डाउनिंग स्ट्रीट कार्यालय से जारी बयान में कैमरन ने कहा, ISIS द्वारा ऐलन हेनिंग की निर्मम हत्या दर्शाती है कि ये आतंकी कितने बर्बर हैं. इन हत्यारों का पीछा करने और उन्हें न्याय के कठघरे में लाने के लिये हम हरसंभव कदम उठायेंगे. गौरतलब है कि इस वीडियो में हेनिंग एक रेगिस्तानी इलाके में अपने घुटनों पर बैठा है और उसने कैदियों वाली नारंगी ड्रेस पहनी है. इसके साथ ही उसके पास में एक नकाबपोश आतंकी चाकू लिये खड़ा है.
मदद करने की मिली सजा
10 महीने पहले हेनिंग उत्तर पश्चिमी इंग्लैंड के मैनचेस्टर का निवासी था. 47 साल के हेनिंग ने सीरिया में मुस्लिमों के कल्याणार्थ चलाये जाने वाले अभियान एड4 सीरिया में स्वंयसेवा का कार्य चुना था. कैमरन ने कहा कि यह तथ्य है कि हेनिंग को उस समय पकड़ा और मार दिया गया, जब वह दूसरों की मदद की कोशिश कर रहा था. इससे यह साबित होता है कि ISIS के आतंकियों की दुष्टता की कोई हद नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी प्रार्थनायें और संवेदनायें हेनिंग की पत्नी और उनके बच्चों के साथ हैं.
ओबामा ने की कड़ी निंदा
अमेरिकी प्रेसीडेंट बराक ओबामा ने ब्रिटिश नागरिक ऐलन हेनिंग के निर्मम कत्ल की कड़ी निंदा की है और इसके जिम्मेदार लोगों को न्याय के कठघरे में लाने का संकल्प लिया है. ओबामा ने कहा कि आतंकी समूह ISIS द्वारा ब्रिटिश नागरिक ऐलन की निर्मम हत्या किये जाने की कड़ी निंदा करता है. उन्होंने कहा कि हेनिंग सीरिया के लोगों के कल्याण के लिये काम करता था और उसकी मौत उनके लिये, उसके परिवार और ब्रिटेन के लिये एक बड़ा नुकसान है. ओबामा ने कहा कि हम ब्रिटेन के अपने मित्रों और सहयोगियों के साथ खड़े हैं. हम साझेदारों के एक बड़े गठबंधन के साथ खड़े होकर हम ISIS को शक्तिहीन करने और अंतत: उसे नष्ट कर देने के लिये लगातार निर्णायक कार्रवाई करते रहेंगे.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk