कब्जे में लेने की कोशिश कर रहा
इस बड़े स्तर पर ईसाइयों के अगवा करने के मामले में सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि ऐसा लगता है कि आईएसआईएस एक बार समीप के गांवों को फिर से अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रहा है. इसके लिए वह हाल ही में हुई कुर्दिश कार्रवाई का बदला लेने के तौर पर ईसाइयों का अपहरण कर रहा है, क्योंकि ये दोनों शहर ताल तामेर से करीब हैं, जहां हाल ही में आईएस और पीपल्स प्रोटेक्शन इकाइयों (वाईपीजी) के कुर्दिश लड़ाकों के बीच झड़पें तेज हुई हैं. इसके अलावा यह बात भी सामने आयी है कि उत्तरी सीरिया के अल-कमिश्ली प्रांत की दक्षिणी सीमा पर अमेरिकी नेतृत्व वाले आतंकवाद रोधी संगठन ने 14 आईएस आतंकवादियों को मार गिराया.
लीबिया में अल्पसंख्यकों पर नजरें
गौरतलब है कि इन दिनों आईएस सीरिया और लीबिया में अल्पसंख्यक समुदायों पर अपनी नजरे रखे है. वह आजकल सबसे ज्यादा इन्हीं को लगातार निशाना बना रहा है. हाल ही में लीबिया में आईएस ने 20 से ज्यादा कॉप्टिक ईसाइयों को मौत के घाट उतार दिया था. इसके अलावा आईएस ने पिछले दिनों ही समुद्र के किराने कई मिस्त्र के लोगों का सिर कलम कर दिया था. इससे पहले भी उसकी हैवानियत सामने आ चुकी है. इस तरह के कृत्य करके वह इसका वीडियो जारी करता है. हालांकि वहीं दूसरी ओर कुर्दिश कार्रवाई में चार दिनों में करीब 132 जिहादी मारे जा चुके हैं.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk