कुछ ऐसी है जानकारी
ISIS की ओर से भेजे गए इस विडियो में कहा गया है कि अब पूरी दुनिया में अमेरिकियों के लिए कहीं भी कोई सुरक्षित जगह नहीं रह गई है. सिर्फ इतना ही नहीं वीडियो में खलीफाओं की ताकत को भी दिखाया गया है. इसके लिए वीडियो में तमाम सिर कलम करने की घटनाओं और इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों को लड़ते हुए भी दिखाया गया है. ISIS की ओर से भेजा गया ये वीडियो कुल 11 मिनट का है. वीडियो का 10 मार्च को जारी होना बताया गया है. इस वीडियो को 'वी विल बर्न अमेरिका' टाइटल दिया गया है.
आतंकियों ने कहा, कहीं सुरक्षित नहीं अमेरिकी
आतंकियों की ओर से जारी किए गए इस विडियो के जरिए अमेरिका को धमकी दी गई है. धमकी है कि एक बार फिर अमेरिका में 9/11 जैसे हमले को अंजाम देकर उसे राख में बदल दिया जाएगा. एक अखबार की सोमवार को जारी हुई एक रिपोर्ट के अनुसार विडियो में संगठन ISIS ने इस बात की चेतावनी दी है कि दुनिया के किसी भी हिस्से में अमेरिकी अब सुरक्षित नहीं हैं.
वीडियो में शामिल किए खौफनाक दृश्य
वीडियो में आतंकियों ने अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा की भावना को मृगतृष्णा बताया है. विडियो में अमेरिकी पत्रकार जेम्स फोले का सिर कलम करने, सामूहिक तौर पर लोगों के सिर कलम करने व जॉर्डन के पायलट मोआज अल-कसासबेह को जिंदा जलाने जैसे अन्य खौफनाक हमलों के दृश्यों को प्राथमिकता के साथ शामिल किया गया है.
कही ओबामा का सिर कलम करने की बात
यही नहीं विडियो में इस बात का भी दावा किया गया है कि न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर ट्विन टावरों पर मुजाहिद्दीनों की ओर से हमला करवाया गया था. यह हमला बेहद सीमित संसाधनों के जरिए कराया गया था. वीडियो में टूटी-फूटी अंग्रेजी में कहा गया है कि अल्लाह की मर्जी से जल्द ही उन पर एक बार फिर कहर बरपेगा. विडियो में बताया गया है कि अल्लाह के रहम-ओ-करम से मुजाहिद्दीन अब पहले से कहीं ज्यादा ताकतवर हो चले हैं. उनके पास पहले से अधिक संसाधन हैं. ऐसे में अमेरिका को खाक करने में उसे ज्यादा समय नहीं लगेगा. इसके पहले जनवरी में आतंकियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का सिर कलम करने की बात भी कही है.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk