प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया
आतंकी संगठन की ओर से पत्रकार को मारे जाने की इस बात की जानकारी अधिकारियों, मारे गए लोगों के संबंधियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने दी है. घटना को लेकर पत्रकार के संबंधियों ने बताया कि जिहादियों ने शुक्रवार को स्थानीय चैनल समा सलाहेद्दीन के लिए काम करने वाले 37 वर्षीय कैमरा मैन राद अल-अजवी, उसके भाई और दो अन्य नागरिकों की तिकरित शहर के समारा गांव में गोली मारकर हत्या कर दी. उनके एक संबंधी ने जिहादी संगठन की ओर से सजा दिए जाने के डर से नाम न छापने की शर्त पर बताया कि आईएसआईएस ने उसके भाई की और दो अन्य लोगों की सार्वजनिक तौर पर निर्ममता के साथ हत्या कर दी.
रिपोर्ट्स विदआउट बॉर्डर्स ने विस्तार से दी जानकारी
मीडिया की निगरानी करने वाली संस्था रिपोर्ट्स विदआउट बॉर्डर्स ने विस्तार से जानकारी दी कि तीन बच्चों के पिता को आईएसआईएस ने सात सितंबर को बंधक बनाया था. उनके एक संबंधी ने बताया कि आईएसआईएस के आतंकी उसके घर आए, फिर उसे और उसके भाई को वहां से ले गए. गौरतलब है कि उसने कुछ गलत नहीं किया था. उसका अपराध सिर्फ इतना ही था कि वह एक कैमरा मैन था और मीडिया के लिए पूरी लगन के साथ अपना काम कर रहा था. उसने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने उसपर सरकार के लिए काम करने का आरोप लगाया था और इसकी जानकारी जिहादियों को दे दी होगी. अपने काम के प्रति अपनी लगन को ध्यान में रखकर वह हमेशा अपना कैमरा अपने साथ रखता था.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk