इस्लामिक स्टेट का पासपोर्ट
आईएसआईएस ने अपने कब्जे वाले क्षेत्र को इस्लामिक स्टेट घोषित करने के बाद इस राज्य के लिए पासपोर्ट भी जारी कर दिया है. इस पासपोर्ट पर स्टेट ऑफ द इस्लामिक खलीफा लिखा है और अरेबिक में लिखा है कि इसके धारक को अगर कोई नुकसान होता है तो इस्लामिक स्टेट ऑफ द खलीफा उसकी मदद करेगा. गौरतलब है कि इस आतंकवादी संगठन ने हाल ही में अपने सरगना को विश्वभर के मुसलमानों का खलीफा घोषित किया है. इसके साथ ही इस संगठन ने सभी जेहादियों को इस्लामिक स्टेट की सरपरस्ती में जंग करने को कहा है.
सीरिया के अलेप्पो से इराक के दियाला तक
इस आतंकवादी संगठन ने ऐलान किया है कि यह इराक और सीरिया के बॉर्डर पर रह रहे 11000 लोगों को इस्लामिक स्टेट ऑफ द खलीफा के नए डॉक्यूमेंट देंगे. इसके साथ ही संगठन ने उत्तरी सीरिया के अलेप्पो से इराक के दियाला के बीच अपना क्षेत्र स्थापित करने की घोषणा की है.
मोसुल में छप रहे पासपोर्ट
एक अरेबिक वेबसाइट के मुताबिक यह पासपोर्ट इराक के मोसुल में स्थित गर्वनमेंट ऑफिस आइडेंटिफिकेशन ऐंड पासपोर्ट सेंटर में छापा जा रहा है. गौरतलब है कि मोसुल शहर पर काफी समय से आतंकियों का कब्जा रहा है.
बगदादी ने की ऑडियो क्लिप से अपील
आईएसआईएस के सरगना अबू बकर अल बगदादी ने कुछ दिनों पहले ही एक ऑडियो क्लिप जारी की है. इसमें बगदादी ने सभी मुस्लिमों को नए स्थापित राष्ट्र की ओर बढने को कहा है. ऑडियो क्लिप के साथ ही बगदादी ने एक वीडियो क्लिप भी जारी की है जिसमें बगदादी ने मुसलमानों से अपने नियमों का पालन करने और इस लड़ाई में शामिल होने को कहा है. इसके साथ ही इस आतंकवादी सरगना ने अपने संंगठन के लड़ाकों से कहा है कि दुनिया में तुम्हारे भाई तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं और तुम्हें उन्हें बचाना है.
International News inextlive from World News Desk