अलग-अलग लोगों ने बताए, अलग-अलग तरीके
आईएसआईएस ने इस संबंध में ट्विटर पर हैशटैग ट्रेंड किया है. एक रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को एक हजार से ज्यादा समर्थकों ने इस हैशटैग को शेयर किया है. कई समर्थकों ने तस्वीरों और ग्राफिक्स आदि के जरिये पायलट को मारने के तरीके भी सुझाए हैं. इनमें उसे जिंदा जलाने से लेकर उस पर बुलडोजर चलाने तक की सलाह दी गई है. वहीं एक महिला का इसपर कहना है कि बंदूक या चाकू से मारने पर पायलट को तकलीफ नहीं होगी, उसे अन्य किसी तरीके से मारना चाहिए.

एफ-16 को मार गिराने के बाद बनाया पायलट को बंधक
वहीं दूसरी ओर एक अन्य पोस्ट में कहा गया है कि उसके लिए कुल्हाड़ी से बेहतर कुछ नहीं होगा. एक दूसरे हैशटैग में कहा गया है कि हम सबकी इच्छा है कि मोआज का कत्ल किया जाए. इस हैशटैग को भी एक हजार से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है. आईएसआईएस ने जॉर्डन के बंधक पायलट का भी साक्षात्कार जारी किया है. उत्तरी सीरिया में पिछले हफ्ते लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराने के बाद पायलट को आईएसआईएस ने बंधक बना लिया था. एफ-16 पर मिसाइल हमले के बाद किसी तरह पायलट बच निकला था. आईएसआईएस की स्वघोषित राजधानी रक्का के नजदीक बुधवार को फर्स्ट लेफ्टिनेंट मुआथ अल-कसीसबेह का एफ-16 विमान दुघर्टनाग्रस्त हो गया था.

संगठन ने प्रकाशित किया पायलट का इंटरव्यू
आईएसआईएस की ऑनलाइन अंग्रेजी मासिक पत्रिका ने साक्षात्कार प्रकाशित किया है. इसमें अल कसीसबेह ने बताया कि उसके लड़ाकू विमान को उत्तरी सीरिया में यूफ्रेटस नदी के तट पर स्थित रक्का के निकट एक मिसाइल से मार गिराया गया था. विमान से निकलने के बाद वह नदी में गिरा, जहां उसे आईएसआईएस के लड़ाकों ने बंधक बना लिया. साक्षात्कार के आखिर में उससे पूछा गया कि क्या उसे मालूम है कि उसके साथ क्या किया जाने वाला है. इसपर पायलट ने जवाब दिया कि वे लोग मुझे मार डालेंगे. जार्डन सरकार के प्रवक्ता मोहम्मद अल मोमानी ने बताया कि उन्होंने साक्षात्कार देखा है, लेकिन उन्होंने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk