खोला मैरिज ब्यूरो
दुनियाभर में आतंक फैलाकर अब ISIS ने अपने आतंकियों को कई सुविधायें दे रहा है. इसके अतंर्गत सबसे पहले उसने एक मैरिज ब्यूरो खोला है. ब्रिटेन स्थित सीरियाई मानवाधिकार पर्यवेक्षक संस्था के अनुसार, ISIS ने अलेप्पो प्रांत के अल-बाब शहर में 'मैरिज ब्यूरो'खोला है. खबरों के मुताबिक इस ऑफिस का संचालन शहर के अल सराया इलाके की एक इमारत से किया जा रहा है. इस ऑफिस का मुख्य उद्देश्य कुंवारी व विधवा महिलाओं की ISIS लड़ाकों से शादी करायी जाये.

घर जाकर होता रिश्ता
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने फेसबुक पोस्ट के जरिये बताया कि,'इस ऑफिस के जरिये हम अपने लड़ाकों की शादी कुंवारी व विधवा महिलाओं से करा सकेंगे. यहां महिलाओं के नाम, पता व अन्य जानकारियां रजिस्टर्ड की जाती हैं और इस जानकारी के आधार पर लड़ाके उनके घर जाकर रिश्ता पक्का कर सकते हैं.

मिलेगा हनीमून पैकेज
इतना ही नहीं, ISIS अपने लड़ाकों की शादी के बाद उन्हें हनीमून पैकेज उपलबध कराने की योजना भी बना रहा है. नये शादीशुदा जोड़ों को सीरिया व इराक के इस्लामिक स्टेट वाले क्षेत्र में स्पेशल बसों के जरिये हनीमून मनाने भेजा जायेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, हनीमून टूर पर जाने वाली बसों की छत पर ISIS का काला झंडा लगा होगा. हनीमून टूर में सीरिया के रक्का से इराक के अनबर प्रांत के बीच पड़ने वाली जगहों पर नवविवाहित जोड़ों को घुमाया जायेगा. यह दो वीक का टूर होगा. यात्रा के दौरान बस में जिहादी गाने भी बजाये जायेंगे. इस दैरान शादीशुदा जोड़े को उन जगहों कर सैर करवाई जायेगी, जहां ISIS ने तबाही मचाई और अपना प्रभुत्व कायम किया.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk