सीआईए के आकलन से बड़ा है आईएस
सीरिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों से लोहा लेते एक वरिष्ठ कुर्दिश नेता ने अमेरिकी जांच एजेंसी सीआईए के आकलन को गलत बताया है. वरिष्ठ कुर्दिश नेता के अनुसार आईएस ने हजारों लड़ाकों को रिक्रूट किया है. कुर्दिश नेता के मुताबिक जिस तरह आईएस एक बार में इराक से लेकर सीरीया तक कई ठिकानों पर आतंकी हमले कर रहा है. इसके हिसाब से आईएस के पास कम से कम दो लाख लड़ाके हैं. गौरतलब है कि अमेरिकी जांच एजेंसी सीआईए के मुताबिक आईएस के पास सिर्फ 31500 लड़ाके हैं.
नए लड़ाकों के लिए पर्याप्त संसाधन
कुर्दिश नेता फौद हुसैन के अनुसार इस्लामिक स्टेट अपने कब्जे में रहने वाले हजारों युवाओं को अपनी लड़ाई में लड़ने के निए प्रेरित करने में सक्षम है. कुर्दिश नेता के अनुसार आईएस इस समय इराक और सीरिया के एक तिहाई हिस्से पर राज कर रहा है. गौरतलब है कि आईएस के कब्जे वाला क्षेत्र ग्रेट ब्रिटेन के बराबर है ऐसे में आईएस आंतकी नए लड़ाकों को रिक्रूट करने में सक्षम है.
बढ़ रहा है हमलों का दायरा
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk