बगदादी बना पहला खलीफा
आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड ग्रेटर सीरिया - आईएसआईएस) ने इराक और सीरिया में अपने कब्जे वाले क्षेत्र को एक इस्लामिक स्टेट घोषित कर दिया है. इसके साथ ही संगठन के लीडर अबू बक्र अल बगदादी को इस इस्लामिक स्टेट का पहला खलीफा चुना गया है. संगठन ने यह घोषणा अपने ट्विटर एकाउंट और वेबसाइट से की है. इस संगठन की वेबसाइट का भी नाम बदल कर इस्लामिक स्टेट कर दिया गया है.
दुनिया भर के मुसलमानों से अपील
इस संगठन ने स्वयं को एक इस्लामिक स्टेट घोषित करने के बाद दुनिया भर के मुसलमानों और जेहादियों से इस इस्लामिक स्टेट को फॉलो करने को कहा है. संगठन ने अपनी अपील में कहा है कि इस संगठन को भविष्य में आईएसआईएस की बजाए एक इस्लामी स्टेट के रूप में देखा जाए और इसके सरगना अबू बक्र अल बगदादी को दुनियाभर के मुसलमानों का खलीफा माना जाए. सुन्नी आतंकवादियों के स्पोक्सपर्सन अबू मोहम्मद अल अदनानी की ओर से जारी संदेश को कई भाषाओं में ट्रांसलेट किया गया है. इस संगठन ने कहा है कि आगे से सभी आधिकारिक कार्यों में नए नाम का प्रयोग किया जाए.
अलकायदा के लिए चुनौती
इस संगठन को सारी दुनिया अभीतक अल-कायदा के एक हिस्से के रूप में देखती थी लेकिन इस संगठन ने अलकायदा को भी चुनौती दे डाली है. हालांकि अलकायदा पहले ही इस संगठन से किसी तरह के संबध होने से इनकार कर चुका है.
फिर आ सकता है जेहादी तूफान
अलकायदा के सरगना बिन लादेन के मरने के बाद दुनिया भर में अलकायदा की एक्टिविटीज में कमी आई थी. हालांकि इस नए ग्रुप के बनने से दुनिया भर के जेहादी तत्वों को एक नए मजबूत संगठन की आड़ में पनपने का अवसर मिलेगा.
International News inextlive from World News Desk