वाशिंगटन (एएनआई)। व्हाइट हाउस ने अपने एक बयान में कहा कि अमेरिकी सैन्य बलों ने सीरिया के उत्तर पश्चिम इलाके में सफलता पूर्वक एक काउंटर टेररिज्म ऑपरेशन को अंजाम दिया। यह ऑपरेशन अमेरिकी तथा अपने मित्र राष्ट्रों के नागरिकों की सुरक्षा में चलाया गया। बयान में कहा गया है कि वे अपने नागरिकों के लिए दुनिया को एक सुरक्षित ठिकाना बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने नागरिकों को किया संबोधित
व्हाइट हाउस से जारी बयान में कहा गया है कि वे अमेरिकी सैन्य बलों के बहादुर और कुशल सैनिकों के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने युद्ध के मैदान में आईएसआईएस चीफ अबु इब्राहिम अल हाश्मी अल कुरैशी को मार गिराया। अभियान से सभी अमेरिकी सुरक्षित वापस आ गए। बृहस्पतवार को बाद में व्हाइट हाउस से राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी नागरिकों को संबोधित किया।
यजीदियों के नरसंहार के पीछे अल कुरैशी का हाथ
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आईएसआईएस चीफ अल कुरैशी को इराक के बुक्का में 2004 में शुरू किए गए एक कैंप में बंदी बनाकर रखा गया था। इस कैंप का संचालन अमेरिका द्वारा किया जा रहा था। रिपोर्ट में कहा गया है कि वह आईएस के बाद एक संगठन में एक्टिव था। वह आईएस चीफ अबु बकर अल बगदादी के सबसे विश्वसनीय लोगों में शुमार था। आईएस द्वारा धार्मिक रूप से अल्पसंख्यक यजीदियों के नरसंहार की योजना के पीछे इस आतंकी का हाथ बताया जाता है। इसने ग्लोबल आतंकी घटनाओं को भी अंजाम दिया था। 2019 में अमेरिकी अभियान के दौरान बदगादादी की मौत के बाद आईएस के इसी चीफ ने आतंकी संगठन को खत्म होने से बचाया था। अमेरिका ने अल कुरैशी की सूचना देकर पकड़वाने में मदद करने वाले को मिलियन डाॅलर का ईनाम घोषित कर रखा था।
Business News inextlive from Business News Desk