आधे सीरिया पर आईएस का कब्जा
ईराक और सीरिया के बड़े हिस्से पर कब्जा जमाने के बाद अब आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट सीरिया की ओर बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है. जहां एक ओर इस आतंकी संगठन ने एक हफ्ते के भीतर ईराक के शहर रामाडी पर अपना कब्जा जमाया तो वहीं दूसरी ओर सीरिया के ऐतिहासिक शहर पाल्मीरा पर भी कब्जा कर लिया है. गौरतलब है कि दोनों शहरों के बीच 620 किलोमीटर का फासला है जो आईएस की बढ़ती ताकत को बताता है. इसके साथ ही आईएस ने सीरिया में अपने अभियान को बढ़त देना शुरु कर दिया है. सीरियन ह्यूमन राइट्स ऑर्ब्जेवेटरी की रिपोर्ट के मुताबिक आईएस ने अब तक आधे सीरिया पर कब्जा कर लिया है. सीरियन सेना द्वारा कल टी-3 गैस प्लांट को छोड़े जाने के बाद से जेहादियों ने गैस प्लांट पर कब्जा कर लिया है.
सीमा चौकी पर आईएस का कब्जा
अगर सीरिया की सीमा चौकियों की बात की जाए तो असद सरकार के पास इस समय सिर्फ दो सीमा चौकियां बची हैं. ईराक की सीमा से लगने वाली अंतिम सीरियन चौकी को भी आईएस ने अपने कब्जे में ले लिया. इस चौकी को अल-तांफ के नाम से जाना जाता है. इसके बाद असद सरकार के पास लेबनान से लगने वाली दो सीमा चौकियां बची हुई हैं. इसके साथ ही आईएस ने सीरिया के होम्स, अल-रक्का, दायर अल-जोर, अल-हसकाह, हमा, अलेप्पो, दमिश्क, दमिश्क के ग्रामीण इलाकों (रीफ दमिश्क) और सुएदा में एंट्री करना शुरु कर दिया है. अगर एक गैर सरकारी संगठन की मानें तो आईएस ने 95,000 वर्ग किलोमीटर सीरियन भूमि पर अपना कब्जा जमा लिया है.Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk