इराक़ के रक्षा मंत्रालय ने भी कहा है कि इस्लामिक स्टेट के नेता अबू बकर अल बग़दादी के एक शीर्ष सहयोगी की मोसूल में हुए हवाई हमले में मौत हो गई है. लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं पाई है.

इराक़िया टीवी ने रक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया है कि इस्लामिक स्टेट के सैन्य परिषद के प्रमुख अबू आला अल इराक़ी हवाई हमले में मारे गए हैं.

अमरीकी सेना ने अगस्त में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर हवाई हमला शुरू किया था.

कार्रवाई

इस्लामिक स्टेट

हवाई हमले में आईएस के 'शीर्ष कमांडर की मौत'

उत्तरी इराक़ के कई शहरों में इस्लामिक स्टेट के नियंत्रण स्थापित कर लेने के बाद अमरीका ने कार्रवाई शुरू की थी.

अभी ये पता नहीं चला है कि मोसूल में हुआ हवाई हमला किसने किया था, अमरीकी सेना ने या इराक़ी सेना ने.

एक अन्य घटना में ऐसी रिपोर्टें आ रही हैं इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों ने उत्तरी इराक़ के एक शहर से 40 लोगों का अपहरण कर लिया है.

इस्लामिक स्टेट पर लोगों की सामूहिक हत्या का भी आरोप है. पिछले दिनों अमरीका के दो पत्रकारों जेम्स फ़ोली और स्टीवेन सोटलॉफ़ की गला काटकर हत्या कर दी गई थी.

International News inextlive from World News Desk