दर्द अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं
बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक कल हुए फिटनेस टेस्ट में चार खिलाड़ियों इशांत, रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा ने फिटनेस टेस्ट में हिस्सा लिया था. जिसमें टीम के 'रोहित शर्मा 'हैमस्ट्रिंग', भुवनेश्वर कुमार टखना और रवींद्र जडेजा कंधे के फिटनेस टेस्ट पास कर चुके हैं, लेकिन वहीं इशांत शर्मा इस टेस्ट को नहीं पास कर पाए. उनके घुटने का दर्द अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ. ऐसे में अब नियमों के तहत स्टैंड बाई में मोहित शर्मा हैं, जिन्हें विश्व कप टीम में शामिल किया जाएगा. जिससे अब इशांत शर्मा जल्द ही भारत लौट आएंगे. गौरतलब है कि अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत पिछले काफी समय से चोटिल हैं. ऐसे में विश्वकप से पहले अपनी फिटनेस साबित करने में भी काफी मेहनत कर रहे थे. वह फिलहाल आस्ट्रेलिया में उपचार भी कराने के साथ और कडी ट्रेनिंग भी कर रहे थे.
मोहित को इशांत का स्टैंडबाई लिया
बताते चलें कि इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में हुए एकदिवसीय मैच के दौरान भी इशांत के घुटने में दर्द हो रहा था. इशांत ने दिसंबर में मेलबर्न में हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट में गेंदबाजी की थी. इस दौरान उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. जिसके बाद ही वह सिडनी में हुए एकदिवसीय मैच के लिए चुने गए थे लेकिन वह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. सूत्रों की माने तों बीसीसीआई ने मोहित को इशांत का स्टैंडबाई घोषित किया था. जिसके बाद से ही मोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में टीम के साथ प्रैक्टिस कर रहे थे.
Hindi News from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk