कानपुर। मुकेश अंबानी मां, पत्नी नीता अंबानी, बेटी ईशा अंबानी और अन्य करीबी परिजनों संग उदयपुर में हैं। ईशा के होने वाले पति आनंद पिरामल व उनके माता-पिता अजय पिरामल व स्वाती भी वहां मौजूद हैं। कल से विवाह से पहले की रस्में शुरू हो चुकी हैं।

ईशा अंबानी ने दुल्हन बनने से पहले गरीबों से ऐसे लिया आर्शीवाद,तस्वीरों में देखें प्री-वेडिंग फंक्शन की शानदार शुरुआत

ईशा के प्री-वेडिंग फंक्शन में कल पहले दिन  चार दिवसीय 'अन्न सेवा' शुरू की है। इसमें राजस्थान के उदयपुर में नारायण सेवा संस्थान में 10 दिसंबर तक 5,100 लोगों को रोजाना तीन बार भोजन परोसा जाना है। इस दाैरान अंबानी परिवार खाना परोसता दिखा।

ईशा अंबानी ने दुल्हन बनने से पहले गरीबों से ऐसे लिया आर्शीवाद,तस्वीरों में देखें प्री-वेडिंग फंक्शन की शानदार शुरुआत

अन्न सेवा में ईशा अंबानी खुद दिव्यांगों, बेसहारा बुर्जुग, महिलाओं व अनाथ बच्चों को अपने हाथों से खाना परोस रहीं थी। ईशा ने लोगों को खाना खिलाकर उनसे आर्शीवाद लिया। विवाह से पहले की रस्मों से पहले इस खास मौके पर ईशा बेहद खुद नजर आ रही थी।

ईशा अंबानी ने दुल्हन बनने से पहले गरीबों से ऐसे लिया आर्शीवाद,तस्वीरों में देखें प्री-वेडिंग फंक्शन की शानदार शुरुआत

अन्न सेवा में खाना खा रहे लोगों संग अंबानी परिवार बेहद सहज और वहां मौजूद लोगाें के साथ आम लाेगाें की तरह पेश आ रहे थे। मुकेश अंबानी, नीता अंबानी समेत अंबानी परिवार के अन्य लाेग बेसहारा बुर्जुग, महिलाओं व अनाथ बच्चों से बातचीत भी कर रहे थे।

ईशा अंबानी ने दुल्हन बनने से पहले गरीबों से ऐसे लिया आर्शीवाद,तस्वीरों में देखें प्री-वेडिंग फंक्शन की शानदार शुरुआत

ईशा अंबानी व आनंद पिरामल की हाल ही में सगाई हुई थी। इस दौरान इसमें देश की कई बड़ी हस्तियां शरीक हुई थीं। बता दें कि ईशा अंबानी भारत के सबसे अमीर शख्स और बिसनेस टायकून मुकेश अंबानी की बेटी हैं। ईशा के दो भाई अनंत और आकाश अंबानी हैं।

ईशा अंबानी ने दुल्हन बनने से पहले गरीबों से ऐसे लिया आर्शीवाद,तस्वीरों में देखें प्री-वेडिंग फंक्शन की शानदार शुरुआत

मुकेश अंबानी की बेटी के प्री-वेडिंग फंक्शन में 5,100 गरीब खा रहे खाना, जानें और क्या है खास

 

National News inextlive from India News Desk