इस वेबसाइट पर देखें रिजल्ट
आईसीएसई के कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम 29 मई, यानि आज घोषित किए जाएंगे। काउंसिल 29 मई को दोपहर तीन बजे परीक्षा परिणामों का ऐलान करेगा। काउंसिल ने पहली बार उम्मीदवारों के लिए अंक तालिका की फिर से जांच करने का प्रावधान रखा है। ऐसे में सभी स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट के अलावा http://www.jagranjosh.com/news/icse-result-2017-and-isc-result-to-be-declared-tomorrow-145700 पर भी परिणाम देख सकते हैं।
जागरण जोश पर देखें स्टूडेंट:
- सभी स्टूडेंट जागरण की वेबसाइट पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
- इसके लिए सभी स्टूडेंट इस वेबसाइट पर सबसे पहले क्िलक करें।
- उसके बाद यहां दिए सभी कॉलम को ध्यानपूर्वक फिल करके उसके सबमिट कर दें।
- इस दौरान स्टूडेंट के मोबाइल पर रिजल्ट का मैसेज आ जाएगा।
नई प्रणाली के तहत
इस साल आईएससी की परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू होकर 21 अप्रैल तक चली थी। ऐसे में काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने अपनी परीक्षा प्रणाली में बदलाव कर बेहतर रिजल्ट देने का प्रयास किया है। सबसे खास बात तो यह है कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब बोर्ड निर्धारित समय से करीब दो सप्ताह पहले रिजल्ट घोषित किया है। बोर्ड ने तेज़ और सटीक परिणाम के लिए सत्र 2016 में " लाइव इंक करैक्टर रेकग्नाइज़ेशन" ( एलआईसीआर,LICR ) को परीक्षा केन्द्रो में लागू किया था। जिससे कि परीक्षा परिणाम ट्रांसपैरेंसी के साथ ही समय पर आ सके।
पिछले साल 6 मई को आया था रिजल्ट
पिछले साल यह रिजल्ट 6 मई को आया था। जिसमें करीब 98.64 परसेंट स्टूडेंट पास हुए थे। 2016 में कुल 72,069 स्टूडेंट्स आईएससी की 12वीं परीक्षा में बैठे थे। जिसमें से 38,834 लड़के और 33,235 लड़कियां शामिल थीं।
National News inextlive from India News Desk