टॉम जोंन्स के बाद पहले सोलो सिंगर हैं स्मिथ
सैम स्मिथ 1965 में टॉम जोन्स के बाद से ओपनिंग क्रेडिट के साथ गाने वाले पहले ब्रिटिश एकल पुरुष गायक है। 23 साल के सैम ने अपने तरह ही ग्रैमी अवॉर्ड विजेता जेमी नेप्स के साथ मिल कर गाने के बोल लिखे हैं। लगभग चार मिनट अठ्ठाइस सेकेंड लंबे इस गाने की शुरूआत "I've been here before / But always hit the floor" पंक्तियों के साथ होती है। पर इस गाने में वो पंच नजर नहीं आ रहा। 

James Bond movie Spectre Song

20 मिनट में लिखा गया गाना
अपने एक इंटरव्यू में सैम ने कहा था कि ये गाना उन्होंने 20 मिनट में ही लिख लिया था। अब गाने के रिलीज के बाद समझ मे आ रहा है कि ऐसा कैसे हुआ। शायद जेम्स बांड के लिए गाना बनाने का दवाब स्मिथ पर इस कदर था कि उन्होंने पहली फुरसत में ये गाना लिख दिया। लेकिन गाने को सुनने के बाद समीक्षकों का कहना है कि बांड के टाइटिल ट्रैक्स में हमेशा एक करेक्टर झलकता है जो बांड की कभी ना हारने और टूटने वाली स्प्रिट का आइना होता है। पर इस गाने वो करेक्टर नहीं दिखता जैसा पिछली फिल्म स्काईफॉल के ट्रैक में साफ नजर आया था। फिल्म 6 नवंबर को रिलीज हो रही है।     

inextlive from Hollywood News Desk

 

Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk