वाशिंगटन (आईएएनएस)। अमेरिका में इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी समूह के सरगना अबू बक्र अल-बगदादी को लेकर एक ऑपरेशन चलाया गया है। समाचार रिपोर्टों के मुताबिक अबू बक्र अल-बगदादी को उत्तर पश्चिमी सीरिया में अमेरिकी सेना द्वारा की गई छापेमारी में मार गिराया गया है।
डीएनए और बॉयोमीट्रिक टेस्टिंग जारी है
इस संबंध में सीएनएन ने एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी और एक अन्य सोर्स के हवाले से बताया कि यह घटना शनिवार को हुई थी। हालांकि इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि के लिए डीएनए और बॉयोमीट्रिक टेस्टिंग जारी है। ऐसे में अभी अबू बक्र अल-बगदादी की माैत की पुष्टि के लिए इंतजार करना होगा।
Something very big has just happened!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 27, 2019
अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्रम्प किया ये ट्वीट
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी रिपोर्ट्स के आने के कुछ समय बाद ही एक ट्वीट किया है कि अभी कुछ बहुत बड़ा हुआ है। उनका यह ट्वीट बगदादी के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन से जोड़कर देखा जा रहा है। अबू बक्र अल-बगदादी जून 2014 में पूरी दुनिया के सामने चर्चा में आया था।
मस्जिद में जून 2014 में धर्मोपदेश दिया था
अबू बक्र अल-बगदादी ने मोसुल में अल-नूरी मस्जिद में जून 2014 में एक धर्मोपदेश दिया था। उसके कई ऑडियाे भी सामने आए थे जिसमे कहा जा रहा था कि यह सब अबू बक्र अल-बगदादी के हैं। बगदादी की माैत की खबरें कई बार सामने आ चुकी है। सितंबर 2017 में भी उसके मारे जाने की खबर आई थी।
International News inextlive from World News Desk