नई दिल्ली (एएनआई)। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने शनिवार को 'क्रिकेट दिग्गजों' पर कटाक्ष किया, जिन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट को रद्द करने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को कथित रूप से दोषी ठहराया है। इंग्लैंड और भारत के बीच पांचवां टेस्ट मैच मैनचेस्टर में रद्द कर दिया गया था। बीसीसीआई और ईसीबी ने टेस्ट मैच खेलने का तरीका खोजने के लिए कई दौर की चर्चा की। उम्मीद है कि अगले साल इसे रि-शेड्यूल किया जाएगा।
इरफान पठान ने ली चुटकी
हालांकि, कई लोगों ने दावा किया कि खिलाड़ी अपने-अपने आईपीएल बायो-बुलबुले में उतरना चाहते थे और इसलिए पांचवें टेस्ट में खेलने के लिए अनिच्छुक थे। उसी पर टिप्पणी करते हुए इरफान पठान ने एक ट्वीट में कहा, "मेरा दांत गिर गया, क्या मैं आईपीएल को दोष दे सकता हूं ?? #easytarget" इस बीच, मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव को उनके परिवारों के साथ शनिवार सुबह मैनचेस्टर से अबू धाबी बुला लिया। वे अब छह दिनों के क्वारंटीन से गुजरेंगे और फिर मुंबई इंडियंस टीम के साथ जुड़ेंगे। रोहित, सूर्या और बुमराह ने मैनचेस्टर से प्रस्थान करने से पहले और अबू धाबी पहुंचने के बाद COVID-19 के लिए नकारात्मक परीक्षण किया।
My tooth fell of,can I blame the @IPL ?? #easytarget
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 11, 2021
आईपीएल पर मढ़ा जा रहा दोष
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट कोरोना के डर से नहीं खेला गया। भारतीय खेमे में एक सदस्य के कोविड पाॅजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया। हालांकि खिलाड़ी कोई भी पाॅजिटिव नहीं था मगर मैच शुरु होने के कुछ घंटो पहले ही कुछ भारतीय क्रिकेटर्स ने न खेलने की इच्छा जताई। कहा जा रहा कि इन्हें डर था कि वह अगर पाॅजिटिव हो गए तो आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में टेस्ट मैच को रद कर दिया गया।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk