अबकी बार एंड्रायड का नंबर
देश में ऑनलाइन रेलवे टिकट की सर्विस देने वाली फर्म आईआरसीटीसी (IRCTC) ने इस बार एंड्रायड एप को को भी लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें कि IRCTC इससे पहले विंडोज और ब्लैकबेरी के लिये अपने एप लॉन्च कर चुकी है. अब ऐसे में स्मार्टफोन मार्केट में एंड्रायड की पॉपुलैरिटी को देखते हुये IRCTC को यह डिसीजन लेना पड़ा. अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो इंडिया में विंडोज और ब्लैकबेरी के यूजर्स ज्यादा नहीं मिलेंगे, वहीं एंड्रायड के यूजर्स की भरमार है. इसी को ध्यान में रखते हुये भारतीय रेल ने अपने एंड्रायड एप की शुरूआत की.
एप पर करना होगा लॉग-इन
IRCTC के इस एंड्रायड एप पर आपको सबसे पहले लॉग-इन करना होगा. इसके बाद आप ट्रेन सर्च करके टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा आप पुराने बुक किये हुये टिकट भी देख सकते हैं और उन्हें कैंसल भी कर सकते हैं. इस एप के जरिये नये यूजर रजिस्टर भी कर सकते हैं. 12एमबी के इस एप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है. इसे एंड्रायड 4.1 या इससे ऊपर के वर्जन वाले एंड्रायड पर इस्तेमाल किया जा सकता है. फिलहाल तत्काल टिकट की मारामारी के चलते अभी इस एप पर सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे के बीच लॉग-इन करने की इजाजत नहीं दी गई है.
Hindi News from Technology News Desk
Business News inextlive from Business News Desk