कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। रेल पटरियों पर रील बनाने वाले अब सावधान हो जाएं। इंडियन रेलवे बोर्ड ने देश भर के सभी रेलवे जोन को सख्त चेतावनी जारी की है, जिसमें रेल पटरियों पर रील या वीडियो बनाने वालों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। इंडियन रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) से ऐसे किसी भी सुरक्षा उल्लंघन के लिए जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाने को कहा है। इसके तहत यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया कंटेंट के लिए खतरनाक कार्य करते या रेलवे सिस्टम में व्यवधान पैदा करते हुए पकड़ा जाता है, तो उसे एफआईआर दर्ज करने सहित कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा, जिससे जान को खतरे में डालने और सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए आपराधिक आरोप लग सकते हैं।

इसलिए की जा रही कार्रवाई

यह निर्देश रेलवे पटरियों पर या उसके आस-पास खतरनाक स्टंट फिल्माने और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले लोगों, खासकर युवाओं से जुड़ी कई चौंकाने वाली घटनाओं के बाद आया है। कुछ व्यक्तियों ने पटरियों पर वस्तुएं रखकर या चलती ट्रेनों के पास सेल्फी ली है, जिससे उनकी खुद की जान और दूसरों की सुरक्षा को बड़ा खतरा है। हाल ही कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें लोग सेल्फी लेने के लिए ट्रेनों के करीब चले गए, जिससे उनकी मौत हो गई। कई लोग ट्रेनों की चपेट में आकर मौके पर ही मर गए।

जान जोखिम में डाल रहे

रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा, लोग रील बनाने में बहुत आगे निकल गए हैं। वे न केवल अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, बल्कि चलती ट्रेनों में स्टंट या खतरनाक हरकतें करके सैकड़ों यात्रियों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। रेलवे बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और लोगों की सुरक्षा के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें रेलवे ट्रैक और चलती ट्रेनों पर रील बनाने वाले लोगों को सावधान रहना चाहिए। अगर इन गतिविधियों से सुरक्षा को खतरा पैदा होता है, तो एफआईआर दर्ज की जाएगी।

National News inextlive from India News Desk