तेहरान (एएफपी)। ईरान में बुधवार को रेवोलुशनरी गार्ड की बस पर आत्मघाती हमला किया गया था, जिसमें 27 सैनिकों की मौत हो गई थी। ईरान का आरोप है कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ था। रेवोलुशनरी गार्ड मेजर जनरल मोहम्मद अली जाफरी ने शनिवार को कहा, 'हमारे देश में हुए इस आत्मघाती हमले के पीछे पाकिस्तानी सरकार और वहां के सुरक्षाबलों का हाथ है।' इसके साथ उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तानी सरकार आरोपियों को दंडित नहीं करती है, तो हम इस हमले के जवाब में सख्त कार्रवाई करेंगे। बता दें की जनरल ने इस्फहान शहर में शुक्रवार की शाम को शहीद हुए सैनिकों के लिए आयोजित विदाई समारोह के दौरान यह बात कही।
पाकिस्तान में रहते हैं आतंकी
इस हमले की जिम्मेदारी ईरान के खतरनाक टेररिस्ट ग्रुप 'जैश-अल-अद्ल' ने ली है। बता दें कि इस आतंकी संगठन को ईरान में ब्लैक लिस्ट किया गया है। ईरान का आरोप है कि इसके आतंकियों ने फिलहाल पाकिस्तान में पनाह लिया है। बता दें कि यह हमला भी जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की तरह ही किया गया था। दरअसल, ईरानी सैनिक सीमा पर गश्ती करने के बाद वापस लौट रहे थे, तभी विस्फोटक सामानों से भरी एक कार सैनिकों की बस तेजी से टकराई और धमाका हो गया। यह हमला उसी दिन हुआ, जब अमेरिका ने मिडिल ईस्ट और ईरान के विषय पर चर्चा करने के लिए पोलैंड में एक सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मलेन में 60 देशों ने भाग लिया, अमेरिका को इससे उम्मीद है कि तेहरान पर दबाव बढ़ेगा।
ईरान : सैनिकों से भरी एक बस पर आत्मघाती हमला, 27 लोगों की मौत
International News inextlive from World News Desk