कानपुर। iQoo 3 की आज दोपहर 12 बजे से सेल शुरू होने वाली है। भारत में iQoo का यह पहला स्मार्टफोन है और इसे पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था। यह कंपनी वीवो का सब-ब्रांड है। इस फोन के रियर में चार कैमरे हैं। यह फोन भारत में बुधवार से यानी आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और iqoo.com पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। IQOO 3 तीन वैरिएंट्स जैसे 8GB + 128GB 4G, 8GB + 256GB 4G और 12GB + 256GB 5G में बिक्री के लिए उतारा जाएगा। 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 36,990 रुपये, 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 39,990 रुपये और 12GB + 256GB की कीमत 44,990 रुपये होगी।
फोन पर मिलेगा शानदार ऑफर
वहीं, लॉन्च ऑफर के तहत, ग्राहक ICICI क्रेडिट कार्ड पर फ्लैट 3,000 रुपये की छूट, किसी भी मोबाइल फोन के एक्सचेंज पर 3000 रुपये और सभी प्रमुख क्रेडिट कार्ड और बजाज फिनसर्व कार्ड पर 12 महीने तक की नो कॉस्ट EMI का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा Jio सब्सक्राइबर अतिरिक्त 12,000 रुपये के डेटा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
15 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा फोन
IQOO 3 एक 5G- इनेबल्ड डिवाइस है जिसमें सुपर एंटी-शेक फीचर के साथ 180Hz टच रिस्पॉन्स रेट और 20X डिजिटल जूम का फीचर मिलता है। इसके अलावा फोन में सुपर अमोल्ड डिस्प्ले है और सेल्फी के लिए IQOO 3 में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. यह 55W सुपर फ्लैशचार्ज फीचर के साथ आता है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह फोन महज 15 मिनट में फोन को 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है। इसके अलावा यह फोन तीन कलर वैरिएंट्स टोर्नेडो ब्लैक, क्वांटम सिल्वर और वोल्केनो ऑरेंज में उपलब्ध होगा।
Technology News inextlive from Technology News Desk