- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट से बातचीत में बोले बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी
- सुरक्षा व्यवस्था पर योगी सरकार को सराहा लेकिन मंशा पर उठाए सवालAYODHYA: मंदिर-मस्जिद मसले पर किसी को भी कोई बात कहनी हो तो लखनऊ-दिल्ली जाएं हम लोगों को सुकून से रहने दें। यह कहना है कोर्ट में चल रहे मुकदमे में बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी का। धर्मसभा को लेकर अयोध्या में की गई सुरक्षा व्यवस्था पर उन्होंने संतोष जाहिर किया। वहीं निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद इतनी भारी भीड़ जुटाने को लेकर योगी सरकार की मंशा पर सवाल उठाए।
आखिर सरकार की मंशा क्या है
राम जन्मभूमि पर मंदिर बनाने को लेकर अयोध्या में शिवसेना और विहिप द्वारा आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में उमड़ी भीड़ पर इकबाल अंसारी ने सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने अयोध्या में निषेधाज्ञा लागू कर रखी है। बावजूद इसके यहां लाखो की भीड़ जुट गई है। आखिर इसके पीछे सरकार की मंशा क्या है। उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट का निर्णय ही इस विवाद का एकमात्र हल है। बाकी जो कुछ भी हो रहा है उससे सिर्फ माहौल ही बिगड़ेगा।
संसद का घेराव करें
अंसारी ने कहा कि अगर किसी को मंदिर-मस्जिद के मुद्दे पर कोई बात कहनी है तो उसे दिल्ली या लखनऊ जाना चाहिये। उन्हें विधान भवन या संसद का घेराव करना चाहिये और अयोध्या के लोगों को सुकून से रहने देना चाहिये। गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व कोर्ट के बाहर इस मुद्दे को निपटाने की कोशिशों के बीच आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर से इकबाल अंसारी की मुलाकात हुई थी। जिस पर मुस्लिम पक्ष के लोगों ने उनका विरोध किया था। विरोध को देखते हुए इकबाल अंसारी बैकफुट पर आ गए थे और इस विवाद का हल कोर्ट के निर्णय से ही होने की बात कही थी।
घर किले में तब्दील
शिवसेना और विहिप के आयोजनों को देखते हुए इकबाल अंसारी ने अपनी जान पर खतरे की आशंका व्यक्त की थी, जिसके बाद सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी थी। वहीं शनिवार से ही अंसारी के घर को ओर जाने वाली सड़क और गली को सील कर दिया। इसके लिए क्षीरेश्वर महादेव मंदिर के करीब से ही बैरिकेटिंग कर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया। जबकि उनके घर पर भारी संख्या में रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया है।अयोध्या : मंदिर निर्माण का संकल्प लेने पहुंचे मुलायम सिंह यादव, जमकर बरसे
National News inextlive from India News Desk