ऐसी है जानकारी
इस बारे में बीसीसीआई की अनुशासन समिति ने सोमवार को ये फैसला लिया है। पूरे मामले को लेकर बताया गया है कि चंदीला को धारा 2:1:1, 2:1:2, 2:1:3, 2:1:4, 2:2:2, 2:2:3 और 2:4:1 के तहत दोषी करार दिया गया है। कुल मिलाकर इस फैसले के बाद अब न तो वो किसी तरह का क्रिकेट खेल सकेंगे और न ही किसी गतिविधि से सीधे या परोक्ष रूप से जुड़ सकेंगे।

कमेटी में ये हैं शामिल
बता दें कि इस कमेटी में बोर्ड अध्यक्ष शशांक मनोहर के इतर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और निरंजन शाह भी शामिल हैं। याद दिला दें कि चंदीला और शाह दोनों ही कमेटी के सामने बीते साल 24 दिसंबर को पेश हुए थे। उनपर लगे आरोपों को लेकर उनको 4 जनवरी को जवाब देने को कहा गया था। सिर्फ यही नहीं इसके बाद समिति की ओर से रउफ को भी नोटिस जारी किया गया था और उनसे भी जवाब देने को कहा गया था।  

एक नजर पीछे भी
5 जनवरी को हुई बैठक में शाह ने लिखित जवाब दिया था। इसके बाद समिति की ओर से रउफ को जवाब देने के लिए मोहलत दे दी गई थी। सोमवार को पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रउफ को भी इस क्रम में पेश होना था, लेकिन इतने में उन्होंने दूसरे जांच अधिकारी की मांग कर ली। गौरतलब है कि रउफ भी 2013 के IPL स्पॉट फिक्सिंग मामले में नामजद थे। अब कमेटी की ओर से उनको 9 फरवरी तक का आखिरी समय दिया गया है। ऐसा न करने पर अब 12 फरवरी को बोर्ड रउफ पर भी फैसला सुना देगा।

inextlive from Cricket News Desk

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk