कोच्चि (आईएएनएस)। आईपीएल के 2023 सीजन के लिए मिनी-नीलामी में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने बेन स्‍टोक्‍स पर जमकर पैसा बहाया। स्‍टोक्‍स को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। सीएसके का स्‍टोक्‍स को खरीदने का फैसला उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में बताता है। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस का मानना है कि स्‍टोक्‍स आगे चलकर धोनी की जगह चेन्‍नई की कप्‍तानी ले सकते हैं। धोनी ने 2022 के सीजन में कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन रवींद्र जडेजा के नेतृत्व में टीम के खराब प्रदर्शन के कारण धोनी को फिर से बागडोर संभालनी पड़ी। खैर अब माही एक सीजन और बतौर कप्‍तान टीम के साथ रह सकते हैं उसके बाद स्‍टोक्‍स ही कप्‍तान की जिम्‍मेदारी संभालेंगे।

धोनी की जगह चेन्‍नई के कप्‍तान
आईपीएल के 2023 सीजन के लिए मिनी-नीलामी में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पर जमकर बोली लगी। स्‍टोक्‍स को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा। सीएसके का स्‍टोक्‍स को खरीदने का फैसला उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में बताता है। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस का मानना है कि स्‍टोक्‍स आगे चलकर धोनी की जगह चेन्‍नई की कप्‍तानी ले सकते हैं। धोनी ने 2022 के सीजन में कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन रवींद्र जडेजा के नेतृत्व में टीम के खराब प्रदर्शन के कारण धोनी को फिर से बागडोर संभालनी पड़ी। मगर अब माही एक सीजन और बतौर कप्‍तान टीम के साथ रह सकते हैं उसके बाद स्‍टोक्‍स के कंधों पर कप्‍तानी का बोझ पड़ने वाला है।

आईपीएल से जल्‍द होंगे रिटायर
41 साल के चार बार के आईपीएल विजेता कप्तान धोनी जल्द ही रिटायर होने वाले हैं और सीएसके की कमान संभालने के लिए टीम किसी की तलाश कर रही थी और स्टायरिस का मानना ​​है कि स्टोक्स वह खिलाड़ी हैं जिसे कप्‍तान बनाया जा सकता है। नीलामी के बाद के एक कार्यक्रम के दौरान स्टायरिस ने सुझाव दिया कि धोनी सीधे स्टोक्स को कप्तानी सौंप देंगे। उन्‍होंने कहा, "मुझे ऐसा लगता है, कि वह कप्तान होगा। हमने एमएस धोनी को कप्तानी की कोशिश करते और पास करते देखा है, वह आईपीएल के बीच नियमित रूप से क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। यह एमएस धोनी के लिए बैटन पास करने का एक मौका है। मुझे लगता है हां, वे इसे तुरंत कर देंगे।'

स्‍टोक्‍स बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक
स्टोक्स विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक मांग वाले ऑलराउंडरों में से एक हैं। उनके पास कप्तानी का अनुभव है और वह आईपीएल में अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके हैं। इस सीजन में धोनी के नेतृत्व में, उन्हें सीएसके में बसने का भी समय मिलेगा और वह सीजन के अंत तक या आईपीएल के अगले सीजन से पहले कार्यभार संभालने के लिए तैयार होंगे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk