कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2025 के लिए ऑक्शन के दूसरे दिन भी टीमों ने प्लेयर्स पर करोड़ों रुपए बरसाए। IPL का ऑक्शन जेद्दा में हुआ। ऑक्शन के दौरान टीमों ने प्लेयर्स को अपनी टीम में शामिल करने के लिए दिल खोल कर पैसे खर्च किए। कई प्लेयर्स को अबतक के IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा पैसे मिले। मगर इन सभी प्लेयर्स में सबसे ज्यादा लाइमलाइट बिहार के एक प्लेयर को मिली। ये प्लेयर महज 13 साल का है और अंडर-19 में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस के चलते IPL टीम में शामिल हो गया है। सबसे बड़ी बात ये है कि इस प्लेयर को खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने करोड़ों रुपए खर्च किए। इस तरह से बिहार के लाल ने IPL ऑक्शन में कमाल कर दिया है। बता दें कि ये प्लेयर और कोई नहीं बल्कि बिहार की डोमेस्टिक टीम के लिए खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी हैं।
दो टीमों ने लगाई थी बोली
वैभव सूर्यवंशी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए दो टीमों ने बोली लगाई थी। ऑक्शन में वैभव का बेस प्राइज 30 लाख रुपए था। उन्हें खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.10 करोड़ की बोली लगाकर वैभव को अपनी टीम में शामिल कर लिया। फिलहाल वैभव की उम्र केवल 13 साल 244 दिन है। हालांकि जब तक वो आईपीएल खेलना शुरू करेंगे, तब तक उनकी उम्र 14 साल पूरी हो जाएगी। इतनी कम उम्र में वैभव दुनिया के बड़े-बड़े प्लेयर्स के साथ खेलेंगे। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 टीम में 62 गेदों पर 104 रन की पारी खेलते हुए शानदार शतक जड़ा था। ये मैच चेन्नई में हुआ था।
13 साल की उम्र में ही लगाया इंटरनेशनल शतक
वैभव सूर्य़वंशी ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ एक अनऑफिशियल टेस्ट में शतक जड़ने के बाद से लाइमलाइट में आए। इसके साथ ही वैभव केवल 13 साल की उम्र में इंटरनेशनल शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए। करियर की बात करें तो वैभव ने बिहार के लिए 5 फर्स्ट क्लास मैच और एक टी-20 मैच खेला है। फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने 100 रन बनाए, जिसमें 41 हाईएस्ट है। लेफ्ट हैंड क्रिकेटर ने 2024 में मुंबई के खिलाफ रणजी ट्राफी एलीट मैच से अपना फर्स्ट डेब्यू किया था। बता दें कि वैभव का जन्म 27 मार्च 2011 को बिहार के ताजपुर गांव में हुआ था।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk