बेंगलुरू (पीटीआई)। इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी के पहले सत्र के दौरान शनिवार को नीलामीकर्ता ह्यूग एडमेड्स बेहोश होकर गिर गए। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। हर कोई हैरान था कि अचानक क्या हुआ। चिकित्सकीय जांच के बाद उन्हें &ठीक&य पाया गया। इस दौरान नीलामी प्रक्रिया रोक दी गई। अब ताजा अपडेट के मुताबिक, एडमेड्स की जगह चारु शर्मा नीलामी करेंगे और एडमेड्स को रेस्ट करने की सलाह दी गई है।

ब्लड प्रेशर कम होने से गिरे
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया, "एक डॉक्टर ने उनका इलाज किया है। वह ठीक हैं, उनका ब्लड प्रेशर अचानक गिर गया और यही उनके गिरने का कारण था। जब उनका पूरी तरह से चेकअप हो जाएगा तब हमें और पता चलेगा।" बीसीसीआई के एक प्रवक्ता ने बाद में कहा, "वह स्थिर है और हम बाद में और अपडेट देंगे।"

चारु शर्मा पूरी करेंगे आगे की नीलामी
एडमेड्स, जिन्होंने दुनिया भर में 2700 से अधिक नीलामियां की हैं। इसमें मुख्य रूप से जेम्स बॉन्ड फिल्म में इस्तेमाल की गई एस्टन मार्टिन की कार शामिल है। सेकेंड राउंड में वह श्रीलंकाई लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा की बोली लगा रहे थे तभी पोडियम पर गिर गए। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, 'चारु बैकअप प्लान के तौर पर आए हैं और बाकी की नीलामी करेंगे।' शर्मा आईपीएल के पहले सीजन के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सीईओ थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk