1. दिल्ली डेयर डेविल्स :
प्रत्येक टीम का बजट 66 करोड़ रखा गया था। ऐसे में दिल्ली डेयरडेविल्स ने इस नीलामी में ज्यादा खर्च नहीं किया। डीडी के पास फिलहाल 9.5 करोड़ रुपये बैलेंस है।
2. गुजरात लॉयंस :
गुजरात लॉयंस ने इस बार नीलामी में किसी भी खिलाड़ी को बहुत ज्यादा कीमत देकर नहीं खरीदा। गुजरात लॉयंस के पास 10.5 करोड़ रुपये बचे हैं।
3. किंग्स इलेवन पंजाब :
सबसे ज्यादा बैलेंस रखने वाली पंजाब की टीम है। किंग्स इलेवन ने 13.9 करोड़ रुपये बचाकर रखे हैं।
4. कोलकाता नाइट राइडर्स :
शाहरुख खान के सह-मालिकाना वाली केकेआर के पास इस समय 5.4 करोड़ रुपये बचे हैं।
5. मुंबई इंडियंस :
मुकेश अंबानी की टीम मुंबईं इंडियंस ने भी काफी खर्चा किया है। उनके पास सिर्फ 3.3 करोड़ रुपये बैलेंस बचा है।
6. राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स :
बेन स्टोक्स को 14 करोड़ रुपये में खरीदने वाली राइजिंग पुणे के पास सबसे कम पैसा बचा। फिलहाल उनके पास बैलेंस सिर्फ 30 लाख रुपये है।
7. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु :
आरसीबी की टीम के पास भी कुछ बड़ा एमाउंट नहीं बचा। इस समय आरसीबी के खाते में 2.4 करोड़ रुपये ही बकाया है।
8. सनराइजर्स हैदराबाद :
सनराइजर्स हैदराबाद के पास 12.2 करोड़ रुपये बाकी हैं।
IPL 2017 : 30 गुना कीमत देकर खरीदा इस खिलाड़ी को, यह हैं 5 मंहगे इंडियन क्रिकेटर
देखिए IPL की पिच पर कैसे बिकते हैं क्रिकेटर्स, जानें नीलामी की पूरी प्रक्रिया
Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk