कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2025 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का इंतजार कर रहे लोगों के लिए गुड न्यूज है। सऊदी अरब के रियाद में 24 और 25 नवंबर को आईपीएल की मेगा नीलामी की मेजबानी करने की संभावना है। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अभी तक आधिकारिक तौर पर तारीखों की घोषणा नहीं की है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह दावा है कि रियाद आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी की मेजबानी करेगा। आईपीएल टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट का एनाउंस कर दिया है और अब सभी का ध्यान 2025 सीजन के लिए आगामी मेगा नीलामी पर है। 10 टीमों में से प्रत्येक ने बीसीसीआई को अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची सौंपी है, जिसमें 46 रिटेन किए गए खिलाड़ी हैं। इसमें 36 भारतीय क्रिकेटर और 10 विदेशी खिलाड़ी हैं।
इन प्लेयर्स को नहीं किया गया रिटेन
रिटेंशन लिस्ट काफी शॉकिंग है क्योंकि कई टीमों ने अपने कप्तानों को रिटेन नहीं किया और कई ने अपने मुख्य खिलाड़ियों को जाने दिया। जोस बटलर, एडेन मार्कराम, ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस, केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर सहित कई हाई-प्रोफाइल खिलाड़ियों को उनकी संबंधित फ्रैंचाइजी ने रिलीज कर दिया है, जिससे वे नीलामी के लिए उपलब्ध हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब का रियाद दो दिवसीय नीलामी की मेजबानी करेगा। पहली बार आईपीएल नीलामी भारत के बाहर होगी। रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने सऊदी अरब आईपीएल की नीलामी की मेजबानी के लिए तैयार है। खाड़ी देश में संभावित स्थलों का आकलन करने के लिए बीसीसीआई अधिकारियों द्वारा प्रारंभिक दौरे पहले ही किए जा चुके हैं, तथा डिटेल्स को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को दूसरा डेलिगेशन वहां पहुंचेगा।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk