चेन्नई (एएनआई)। भारत के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 200वीं बार चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का नेतृत्व करेंगे, जब वह राजस्थान के खिलाफ बुधवार को मैदान में उतरेंगे। धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। उन्होंने सीएसके को चार आईपीएल खिताब (2010, 2011, 2018 और 2021) दिलाए हैं। हालांकि मुंबई इंडियंस (एमआई) ने पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं, एमएस के नेतृत्व वाली सीएसके को निरंतरता का फायदा मिलता है। उन्होंने लीग के 13 संस्करणों में से 11 में टूर्नामेंट के अंतिम चार चरण में सीएसके का नेतृत्व किया, जिसमें पांच मौकों पर वे रनर अप रहे।
आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक
धोनी ने आईपीएल में 213 मौकों पर कप्तानी की है, जिसमें से उन्होंने 125 मैच जीते हैं, 87 हारे हैं और एक मैच का नतीजा नहीं निकला है। 58.96 का उनका जीत प्रतिशत उन्हें लंबे समय में आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक बनाता है। चेन्नई के अलावा धोनी ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए भी एक सीजन में कप्तानी की है। बता दें पुणे की टीम 2016 से 2017 तक आईपीएल में अस्थायी रूप से मौजूद रही। टीम केवल पांच मैच जीत सकी और 2016 सीजन के दौरान उन्होंने 14 में से नौ मैच हारे और प्वॉइंट्स टेबल पर सातवें स्थान पर रहे। धोनी आईपीएल में एक बेहद कुशल बल्लेबाज भी हैं, जिन्होंने लीग इतिहास में 39.09 के औसत और 135 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 5,004 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में नाबाद 84 रन के सर्वश्रेष्ठ के साथ 24 अर्धशतक बनाए हैं।
धोनी को टीम से चाहिए सपोर्ट
धोनी के लिए यह मौका बेशक खास होगा, जो संभवत: 41 साल की उम्र में अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेल रहे हैं। हालांकि उनको टीम से सपोर्ट मिलने की जरूरत है। रुतुराज गायकवाड़ तीन मैचों में 189 रनों के साथ जबरदस्त फॉर्म में हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में 19 गेंद में अर्धशतक जड़ने वाले अजिंक्य रहाणे और अनुभवी अंबाती रायडू भी टीम के लिए तुरुप का इक्का साअित हो सकते हैं। टीम की असली ताकत इसके आलराउंडर हैं। जो एंकरिंग, पावर-हिटिंग और महत्वपूर्ण विकेट लेने में सक्षम हैं। बेन स्टोक्स, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, शिवम दूबे और राजवर्धन हैंगरगेकर हर क्षेत्र में टीम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं हालांकि घुटने की समस्या के कारण स्टोक्स की उपलब्धता सवालों के घेरे में है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk