बेंगलुरु (एएनआई)। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपनी टीम की 8 विकेट की हार के बाद, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि पिछले छह से आठ महीनों से वह स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह के बिना खेलने के आदी हो गए हैं। बुमराह की मैदान में वापसी का हर कोई इंतजार कर रहा है लेकिन वह बार-बार चोट लगने के कारण टीम का हिस्‍सा नहीं बन पा रहे। अगस्त में पीठ की चोट के कारण एशिया कप से बाहर होने के बाद से उन्होंने एक से अधिक बार वापसी करने का प्रयास किया है। शुरु में चोट गंभीर नहीं लग रही थी क्योंकि उन्हें सितंबर में भारत के टी20 विश्व कप टीम में शामिल किया गया था मगर वह प्‍लेइंग इलेवन का हिस्‍सा नहीं बन पाए और टीम से बाहर हो गए। अब वह आईपीएल में भी मुंबई के स्‍कॉड में शामिल नहीं हैं।

बुमराह के बिना खेलने के आदी
मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, "पिछले छह से आठ महीनों से मैं जसप्रीत बुमराह के बिना खेलने का आदी हूं। बेशक यह एक अलग सेटअप है, लेकिन किसी को अपना हाथ ऊपर करने और कदम बढ़ाने की जरूरत है। हम इस पर ध्यान नहीं दे सकते। चोटें हमारे कंट्रोल में नहीं हैं। हम इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। सेटअप में अन्य लोग भी काफी प्रतिभाशाली हैं, ऐसे में किसी एक को आगे आकर कुछ कमाल करना होगा।"

पहले मैच में अच्‍छी बैटिंग नहीं की
मुंबई इंडियंस को सीजन के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। टीम की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही क्योंकि टीम ने पहली पारी में जल्दी विकेट गंवा दिए थे। हालांकि आखिर में बल्लेबाज तिलक वर्मा ने 46 गेंदों में नाबाद 84 रनों की पारी खेलकर टीम को एक अच्‍छे टोटल तक पहुंचाया। मगर जीत नहीं मिल पाई। रोहित ने मैच को लेकर कहा, "पहले छह ओवरों में बल्ले से अच्छी शुरुआत नहीं हुई। लेकिन, यह तिलक (एमआई बल्लेबाज तिलक वर्मा) और कुछ अन्य बल्लेबाजों का वास्तव में अच्छा प्रयास था। लेकिन, हमने गेंद से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच थी।' मुंबई पहले मैच में हारने के बाद शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ अपने दूसरे मैच में जीत की तलाश करेगी। वहीं आरसीबी अपना अगला मैच गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ खेलेगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk