कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2022 का 12वां मैच सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया जिसमें लखनऊ की टीम को जीत मिली। लखनऊ ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए जवाब में हैदराबाद की टीम 12 रन से चूक गई और 20 ओवर में 157 रन ही बना सकी। लखनऊ के तेज गेंदबाज आवेश खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में चार विकेट लिए।
राहुल और हुड्डा की फिफ्टी से लखनऊ हुआ मजबूत
लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत में उनके बल्लेबाजों का भी अहम योगदान रहा। खासतौर से कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। केएल ने 50 गेंदों में 68 रन की पारी खेली जिसमें एक छक्का और छह चौके शामिल हैं। वहीं हुड्डा ने तेजतर्रार अर्धशतक जड़ते हुए 33 गेंदों में 51 रन की पारी खेली। इसमें तीन छक्के और तीन चौके शामिल हैं। इसके अलावा आयुष बदोनी ने भी 12 गेंदों में बहुमूल्य 19 रन जोड़कर टीम का स्कोर 169 तक पहुंचाया।
हैदराबाद से कहां हुई चूक
170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए लक्ष्य मुश्किल नहीं लग रहा था। खासतौर से तब, जब बैटिंग करने आई सभी बल्लेबाजों को अच्छा स्टार्ट मिला मगर वे इसे लंबी पारी में नहीं बदल पाए, जो उनकी हार का कारण बना। कप्तान विलियमसन ने 16, तो अभिषेक शर्मा ने 13 रन की इनिंग खेली। इसके अलावा राहुल त्रिपाठी में 44 रन बनाए। निकोलस पूरन 34 रन बनाकर आउट हुए। वाशिंगटन सुंदर ने 18 रन की पारी खेली। इनमें से एक भी बल्लेबाज कुछ ओवर और टिक जाता तो टीम को 12 रन से करीबी हार का सामना नहीं करना पड़ता।