नई दिल्ली (पीटीआई)। भारतीय बल्लेबाज के एल राहुल आगामी आईपीएल में लखनऊ फ्रेंचाइजी की कप्तानी करेंगे। पता चला है कि राहुल उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें लखनऊ ने 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाली मेगा नीलामी से पहले ड्राफ्ट से चुना है। अन्य दो में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और अनकैप्ड लेग स्पिनर रवि बिश्नोई होने की संभावना है।
राहुल करेंगे लखनऊ की कप्तानी
आईपीएल के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, "राहुल लखनऊ की कप्तानी करेंगे। टीम अन्य दो ड्राफ्ट पर फैसला कर रही है।" राहुल ने पिछले दो सीजन में पंजाब किंग्स का नेतृत्व किया, लेकिन फ्रैंचाइजी में नहीं रहना चाहते थे। बिश्नोई भी पंजाब के साथ थे जबकि स्टोइनिस ने दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया। आरपीएसजी ग्रुप ने लखनऊ फ्रेंचाइजी को खरीदने के लिए 7090 करोड़ रुपये खर्च किए थे।
केएल के सितारे बुलंद
राहुल फिलहाल चोटिल रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका में भारतीय वनडे टीम के स्टैंड-इन कप्तान हैं। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत बुधवार से हो रही। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच खेले जाएंगे जिसमें भारत की अगुआई केएल राहुल करेंगे और कोहली उनकी कप्तानी में खेलेंगे। बता दें कोहली ने टी-20 कप्तानी पहले छोड़ दी थी जिसके बाद वनडे से उन्हें हटा दिया गया और फिर उन्होंने खुद टेस्ट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk