कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें मैच में केकेआर का सामना पंजाब किंग्स से था। वानखेड़े में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 137 रन बनाए। जवाब में कोलकाता की टीम ने 15वें ओवर में ही चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत में केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल का अहम योगदान रहा जिन्होंने आठ गगनचुंबी छक्के लगाकर मैच का पासा पलट दिया।

पंजाब की टीम 20 ओवर से पहले सिमटी
पंजाब किंग्स की हार की बड़ी वजह उनके बल्लेबाजों का फ्लाॅप शो रहा। पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। 18.2 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट होने वाली पंजाब किंग्स की टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। शुरुआत मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने की। मयंक पांचवी ही गेंद पर एक रन के निजी स्कोर पर चलते बने। उसके बाद धवन भी 16 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इस बीच तीसरे नंबर पर आए राजपक्षे ने 9 गेंदों में 31 रन जोड़कर टीम का रन रेट हाई कर दिया था मगर राजपक्षे के आउट हो जाने के बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरु हो गया। एक-एक करके बल्लेबाज आते गए और आउट होते गए। अंत में रबाडा ने 16 गेंदों में 25 रन की छोटी और उपयोगी पारी खेली जिसके चलते टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी।

रसेल का आया तूफान
पंजाब किंग्स द्वारा दिए गए 138 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम को भी शुरुआती झटके लगे। टीम के चार बल्लेबाज तो 50 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे। ओपनर रहाणे ने जहां 12 रन बनाए वहीं वेंकटेश अय्यर सिर्फ 3 रन पर चलते बने। श्रेयस ने 26 तो सैम बिलिंग्स ने 24 रन की पारी खेली। नितीश राणा तो खाता भी नहीं खोल पाए। मगर आखिर में आए आंद्रे रसेल ने 31 गेंदों में 70 रन की नाबाद पारी खेल मैच का रुख पलट दिया। रसेल ने 8 छक्के और 2 चौके लगाए और टीम को 15वें ओवर में ही जीत दिला दी।