नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि कप्तानी छोड़ने से विराट कोहली अब अधिक स्वतंत्र रूप से खेलना शुरू कर सकते हैं और कैप्टेंसी छोड़ना उनके लिए एक वरदान हो सकता है। शास्त्री, जिन्होंने बतौर कोच रहते हुए अपने कार्यकाल के दौरान कोहली के साथ मिलकर काम किया। उन्होंने सुझाव दिया कि कप्तानी छोड़ना एक अच्छा फैसला था हालांकि, उनका मानना है कि कोहली को भारत के टेस्ट कप्तान बने रहना चाहिए था।
कप्तानी छोड़ने का फैसला अच्छा
ईएसपीएन क्रिकइंफो ने शास्त्री के हवाले से लिखा, "मुझे लगता है कि यह [कप्तानी छोड़ना] विराट के लिए वरदान साबित हो सकता है। उनके कंधों से कप्तानी का दबाव हट गया और अब वह आजाद है। वह मैदान पर खुलकर खेल सकता है और मुझे लगता है कि वह ऐसा ही करना चाहेगा।" इससे पहले शास्त्री ने कहा था कि आईपीएल 2022 कई खिलाड़ियों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य के कप्तान के रूप में खुद को खोजने का एक अवसर है।
खोजना होगा भविष्य का कप्तान
शास्त्री ने हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि वह काफी अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन भारत यह देखेगा कि भविष्य में टीम की कप्तानी कौन करेगा। पूर्व कोच का मानना है कि इस आईपीएल से भारत के भविष्य के कप्तान की खोज शुरु हो जाएगी। आने वाले समय में भारत की कप्तानी किसके कंधों पर जाएगी, इसका फैसला हो जाएगा। भविष्य के कप्तानों की रेस में श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल हैं।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk