कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। पहली बार आईपीएल खेलने आई गुजरात टाइटंस की टीम इस साल की विजेता रही। रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से मात दी। राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 130 रन बनाए जवाब में गुजरात ने 11 गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
कहां चूके राजस्थान के राॅयल्स
फाइनल मुकाबले में पहले बैटिंग करने आई राजस्थान राॅयल्स को आपेनर यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने अच्छी शुरुआत दिलाई। मगर जायसवाल तूफानी बैटिंग करने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 16 गेंदों में 22 रन बनाए उसके बाद संजू सैमसन 14 रन के स्कोर पर आउट हुए। पड्डीकल ने सिर्फ दो रन की पारी खेली। इस बीच बटलर भी 39 रन पर आउट हो गए। आखिर में पराग ने 15 और बोल्ट ने 11 रन बनाए तब जाकर टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।
छा गए कप्तान पांड्या
131 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने शांत स्वभाव से टारगेट चेज किया। हालांकि टीम को पहला झटका बहुत जल्दी लग गया। जब ओपनर साहा 5 रन बनाकर आउट हो गया। शुभमन गिल अंत तक क्रीज पर टिके रहे। इस बीच मैथ्यू वेड ने 8 रन बनाए उसके बाद हार्दिक पांड्या बैटिंग करने आए, पांड्या ने गिल के साथ साझेदारी की। गिल 45 रन बनाकर नाबाद लौटे वहीं मिलर ने 19 गेंदों में 32 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर लौटे।