कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है। धोनी ने यह फैसला आईपीएल का 15वां सीजन शुरु होने से दो दिन पहले लिया है। एमएस धोनी के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गयी है। सोशल मीडिया पर धोनी के फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
वसीम जाफर ने धोनी को बताया बाहुबली
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने एमएस धोनी ने कप्तानी छोड़ने के फैसले पर ट्विटर पर फिल्म बाहुबली का एक वीडियो पोस्ट किया है। जाफर ने एमएस धोनी को बाहुबली के किरदार में इंगित किया है।
MS Dhoni leaving CSK captaincy and continuing as a player: #IPL2022 pic.twitter.com/auPPAtvxM3
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) March 24, 2022
के श्रीकांत और प्रज्ञान ओझा ने भी किया ट्वीट
पूर्व भारतीय क्रिकेटर के श्रीकांत ने ट्वीट करते हुए लिखा एमएस धोनी जैसा कप्तान लाखों सालों में भी नहीं मिल सकता है। प्रज्ञान ओझा ने अपने ट्वीट को शायराना अंदाज में लिखा। ओझा ने ट्वीट किया, इज़्ज़तें, शोहरतें, चाहतें, उल्फ़तें कोई भी चीज़ दुनिया में रहती नहीं,आज मैं हूं जहां कल कोई और था...आज मैं हूं जहां कल कोई और था ,ये भी एक दौर है वो भी एक दौर था।
इज़्ज़तें, शोहरतें, चाहतें, उल्फ़तें
कोई भी चीज़ दुनिया में रहती नहीं
आज मैं हूं जहां कल कोई और था...आज मैं हूं जहां कल कोई और था
ये भी एक दौर है वो भी एक दौर था #EndOfAnEra#TATAIPL #MSDhoni #crickettwitter— Pragyan Ojha (@pragyanojha) March 24, 2022
#MSDhoni quits as captain never in a million years did i think it was possible! What a leader @msdhoni has been and what a legacy he leaves for @imjadeja to carry the baton of the best team in the Ipl by a mile @ChennaiIPL!
— Kris Srikkanth (@KrisSrikkanth) March 24, 2022
फ्रेंचाइजी ने भी किया ट्वीट
राॅयल चैलेंजर बैंगलोर के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट किया गया है। आरसीबी ने ट्वीट में एमएस धोनी की फोटो के साथ बधाई देते हुए लिखा सीएसके के कप्तान के रूप में शानदार कार्यकाल के लिए बधाई। इस ब्रोमांस को जल्द ही मैदान पर देखने के लिए इंतजार रहेगा।
Congratulations on a legendary tenure as captain of CSK, @msdhoni! 🙌🏻
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 24, 2022
Can&यt wait to see this bromance on the field soon. 🤜🏻🤛🏻#PlayBold #RCB #WeAreChallengers #IPL2022 #MSDhoni pic.twitter.com/XbH6ir91C8