नई दिल्ली (पीटीआई)। दिल्ली कैपिटल्स ने 26 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए शनिवार को अपनी नई अफिशल जर्सी का अनावरण किया। फ्रैंचाइजी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, पहले कुछ जर्सी चुनिंदा डीसी फैंस को टीम के घरेलू मैदान-अरुण जेटली स्टेडियम में दी गई थी।
फैंस हुए एक्साइटेड
दिल्ली कैपिटल्स के अंतरिम सीईओ विनोद बिष्ट ने कहा, "यह आईपीएल का एक नया सीजन है, और हम अपने खिलाड़ियों को इस नई जर्सी में देखने का इंतजार नहीं कर सकते। इस टीम को सपोर्ट करने के लिए हमारी फैन आर्मी है, इसलिए यह हमारे लिए उचित है कि हम उन्हें हर कदम पर अपनी यात्रा का हिस्सा बनाएं।"
Presenting the new threads we'll flaunt in #IPL2022 🤩
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 12, 2022
Read all about the launch of #NayiDilliKiNayiJersey right here 👉🏼 https://t.co/oKhRObNnDu#YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/KNibnMdKqn
27 मार्च को डीसी का पहला मैच
दिल्ली कैपिटल्स अपने सीजन की शुरुआत 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में करेगी। आईपीएल 15 का आयोजन चार स्थानों- मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम, नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 26 मार्च से 29 मई तक किया जाएगा।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk