कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2022 का 11वां मैच रविवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पंजाब के शेरों ने चेन्नई को 54 रन से मात दी। पंजाब किंग्स की टीम यह दूसरी जीत है वहीं सीएसके का अभी तक खाता नहीं खुला। पहले बैटिंग करने आई पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। जवाब में चेन्नई की पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 18 ओवर में 126 रन पर ऑलआउट हो गए। इसी के साथ पंजाब किंग्स ने 54 रन से मैच अपने नाम किया।
लिविंगस्टोन का आया तूफान
पंजाब किंग्स की इस जीत में लिविंगस्टोन का अहम योगदान रहा। इस बल्लेबाज ने पहले बैटिंग और फिर गेंदबाजी से करिश्मा दिखाया। पंजाब की टीम जब बैटिंग करने आई तो उनके दो विकेट जल्दी गिर गए थे। 14 रन पर दो बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद शिखर धवन और लिविंगस्टोन ने 95 रन की पार्टनरशिप कर जीत की नींव रख दी। इस दौरान लिविंगस्टोन ने छक्के पे छक्के लगाए। धवन तो 24 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हो गए मगर लिविंगस्टोन टिके रहे और 32 गेंदों में 60 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 छक्के निकले। बाद में जितेश शर्मा आए और उन्होंने भी 17 गेंदों में 26 रन की पारी खेली जिसमें तीन छक्के शामिल हैं। अंत में रबाडा और चाहर ने भी हाथ खोले और टीम का स्कोर 180 पर पहुंचाया।
चेन्नई की लगातार तीसरी हार
181 रन के लक्ष्य का पीछा करने आई चेन्नई सुपर किंग्स की टीम शुरुआत से ही स्ट्रगल करती दिखी। कोई लंबी पार्टनरशिप हो न सकी जिसके चलते लगातार विकेट गिरने से दबाव बढ़ता गया। ओपनर रुतुराज गायकवाड़ 1 रन पर आउट हो गए वहीं राॅबिन उथप्पा भी 13 रन के स्कोर पर चलते बने। मोईन अली खाता भी नहीं खोल पाए तो रायडू 13 रन पर विकेट गंवा बैठे। इसके बाद कप्तान रवींद्र जडेजा आए जो तीसरी गेंद पर बिना एक भी रन बनाए आउट हो गए। हालांकि बाएं हाथ के शिवम दुबे ने 30 गेंदों में 57 रन की उपयोगी पारी खेली मगर वह अकेले टीम को जीत नहीं दिल सके। धोनी भी 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके साथ ही चेन्नई की हार तय हो गई। बाद में पूरी टीम 126 रन पर ढेर हो गई।