बेंगलुरु (एएनआई)। भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मेगा नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा। अभी तक अय्यर सबसे महंगे खिलाड़ी बिके हैं। अय्यर के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटन्स के बीच बोली लगी।

पंजाब ने खरीदा धवन को
आईपीएल 2022 मेगा नीलामी बेंगलुरु में हो रही है और यह दो दिन तक चलेगी। इससे पहले नीलामी में भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को पंजाब किंग्स ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 7.25 करोड़ रुपये में लिया।

रबाडा भी आए पंजाब किंग्स में
प्रोटियाज तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को पंजाब किंग्स ने 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा। कीवी पेसर ट्रेंट बोल्ट को राजस्थान रॉयल्स ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा। शनिवार और रविवार को होने वाली नीलामी में कुल 600 क्रिकेटरों की नीलामी होगी। कुल 377 भारतीय खिलाड़ी और 223 विदेशी खिलाड़ी बेंगलुरू में एक्शन से भरपूर आईपीएल 2022 खिलाड़ियों की नीलामी में शामिल होने के लिए तैयार हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk