मुंबई (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 खिलाड़ियों की नीलामी की सूची बाहर हो गई है, जिसमें 12-13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाली दो दिन की मेगा नीलामी के दौरान कुल 590 क्रिकेटरों की नीलामी होगी। यह आईपीएल का 15 वां सीजन होगा और विश्व क्रिकेट के कुछ सबसे बड़े सितारे टूर्नामेंट को रोशन करने के लिए एक साथ आएंगे। नीलामी के लिए रजिस्टर्ड 590 खिलाड़ियों में से 228 कैप्ड खिलाड़ी हैं, 355 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं और सात सहयोगी राष्ट्रों से संबंधित हैं।

कई बड़े नाम हुए शामिल
श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना जैसे कुछ बड़े नाम नीलामी में है। वहीं युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, इशांत शर्मा, उमेश यादव पर भी सभी की नजरें टिकी होंगी। 10 आईपीएल फ्रेंचाइजी- चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स , राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद और टीम अहमदाबाद भी फाफ डु प्लेसिस, डेविड वार्नर, पैट कमिंस, कैगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, क्विंटन डी कॉक, जॉनी जैसे कुछ सबसे बड़े क्रिकेट नामों के लिए बोली लगाएंगे।

दो करोड़ रुपये बेस प्राइज
कुछ विदेशी बड़े खिलाड़ियों में जाॅनी बेयरस्टो, जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो, शाकिब अल हसन, वनिन्दु हसरंगा सहित बड़े नाम नीलामी में होंगे। बीसीसीआई ने कहा, 'दो करोड़ रुपये का हाईएस्ट बेस प्राइज है और 48 खिलाड़ियों ने खुद को इस वर्ग में रखा है।' नीलामी सूची में 20 खिलाड़ी हैं जिनका आरक्षित मूल्य 1.5 करोड़ रुपये है जबकि 34 खिलाड़ी एक करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य वाले क्रिकेटरों की सूची में हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk