पुणे (आईएएनएस)। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने स्वीकार किया है कि शुरुआत से टीम बनाना उतना आसान नहीं है जितना कि कोई सोचता है, और बहुत सारे युवा खिलाड़ियों को मैदान पर मार्गदर्शन करने की जरूरत है ताकि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।आईपीएल मेगा नीलामी के बाद सीएसके टीम को सही पटरी पर लाना कठिन रहा है, जिसमें गत चैंपियन आईपीएल 2022 में नौ में से छह मैच हार चुके हैं। शुरुआत में रवींद्र जडेजा को टीम मैनेजमेंट द्वारा कप्तान घोषित किया गयाा था, लेकिन बाद में उन्हें टीम का नेतृत्व करने के लिए आजमाए हुए धोनी के पास वापस जाना पड़ा।
क्या रही फ्लाॅप होने की वजह
सीएसके के इस सीजन फ्लाॅप रहने की वजह उनका परफेक्ट प्लेइंग कांबिनेशन न ढूंढ पाना है। अब जब धोनी के हाथों में दोबारा कप्तानी आ गई तो उन्होंने संकेत दिया कि सीनियर मैदान पर युवाओं का मार्गदर्शन करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। धोनी ने कहा, "ये कठिन खेल हैं और उम्मीद है कि हम मजबूत वापसी करेंगे, कुछ नए गेंदबाज हैं। उनके लिए हर मैच में सीखना महत्वपूर्ण है क्योंकि आप नहीं चाहते कि गेंदबाज हारें। यदि आप (ड्वेन) ब्रावो या (ड्वेन) प्रिटोरियस देखते हैं, तो वे जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं। मगर युवा गेंदबातों से बात करनी होगी।'
धोनी का यह है कहना
सीएसके कप्तान ने आगे कहा, 'हम बल्लेबाजों के लिए कई बार उनकी आलोचना करना आसान होता है लेकिन गेंदबाजों पर बहुत दबाव होता है। धीरे-धीरे एक बार जब वे परिपक्व हो जाते हैं, तब वे उस दबाव में उभरना शुरू कर देते हैं। मुकेश (चौधरी) को हमारे लिए ऐसा करते देखना अच्छा है। उसने कुछ मैच खेले, अब वह अच्छी गेंदबाजी कर रहा है।' धोनी ने आगे कहा, 'हमने बल्लेबाजी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, कुछ मैच ऐसे भी थे जहां हमने ज्यादा रन नहीं बनाए। हमने कुछ ओवर दिए हैं जो 25-26 रन के लिए गए, और यहां तक कि जब आप 200 रन बनाते हैं, तो यह वास्तव में 19 ओवरों में 175-180 पर आ जाता है, गति बदल जाती है और गेंदबाज अचानक दबाव में आ जाते हैं।' ऐसे में सबकुछ पटरी पर लाने में वक्त लगेगा।