नई दिल्ली (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन के बीच में ही विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान के पद से हटाया जा सकता है। इसका कारण आरसीबी के हालिया प्रदर्शन को देखने के बाद काफी स्पष्ट प्रतीत होता है। विशेष रूप से विराट एंड टीम ने सोमवार को अबू धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जिस तरह से आत्मसमर्पण कर दिया। उससे साफ जाहिर है कि टीम में कुछ बदलाव की जरूरत है। आरसीबी की आईपीएल में अपमानजनक वापसी हुई जब उन्हें केकेआर ने अपने पहले मैच में सिर्फ 92 रन पर समेट दिया।
विराट की बाॅडी लैंग्वेज भी बदली
फेज-2 का मैच यह आईपीएल में आरसीबी का छठा सबसे कम स्कोर था, क्योंकि वे इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली केकेआर से नौ विकेट से हार गए थे। बल्लेबाजी की बात करें तो विराट सिर्फ 4 रन बना सके। उनकी बाॅडी लैंग्वेज पहले की तरह नहीं लग रही थी। यानी साफ है कि सीजन खत्म होते-होते या अगले कुछ मैचों में शायद विराट से कप्तानी छीन ली जाए। कई दिग्गजों ने विराट के कप्तानी छोड़ने फैसले के समय पर सवाल उठाया था। उन्होंने सोचा कि अगर कोहली को ऐसा कुछ करना होता, तो वह आईपीएल के बाद कर सकते थे। कुछ क्रिकेटरों ने यहां तक कहा कि टीम इस खबर के बाद से बिखरी लग रही है।
एक और खराब मैच के बाद हो सकता है बदलाव
भारत के एक पूर्व क्रिकेटर ने नाम न छापने की शर्त पर आईएएनएस को बताया कि ऐसा लगता है कि कोहली को "बीच सीजन में" हटाया जा सकता है। उन्होंने कहा, "देखो वह जिस तरह से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेल रहा था। ऐसा लगता है कि वह बड़े समय से संघर्ष कर रहा है। अब संभावना है कि उन्हें सीजन के बीच में हटाया जा सकता है। यह पहले भी अन्य टीमों के साथ हुआ है - जैसे केकेआर में दिनेश कार्तिक और सनराइजर्स हैदराबाद में डेविड वार्नर। आरसीबी में भी ऐसा हो सकता है। एक और खराब खेल और आप तुरंत आरसीबी की कप्तानी में बदलाव देख सकते हैं।"
कौन लेगा कोहली की जगह
कोहली की जगह आरसीबी की कप्तानी कौन ले सकता है? सीनियर प्लेयर एबी डिविलियर्स शायद विराट की जगह लेने के लिए उपयुक्त उम्मीदवार होंगे। टीम में उनका काफी सम्मान है। लेकिन इस बात की भी संभावना है कि वह इस प्रस्ताव को स्वीकार न करें। टीम में वरिष्ठता के आधार पर युजवेंद्र चहल का नाम भी चर्चा में है। चहल आईपीएल में आरसीबी के लिए हाईएस्ट विकेट टेकर भी रहे हैं, उन्होंने अब तक 106 मैचों में 125 विकेट हासिल किए हैं, जो उन्होंने अब तक फ्रेंचाइजी के लिए खेले हैं। युवा देवदत्त पडिक्कल का नाम भी गढ़ा गया है। कर्नाटक का यह बल्लेबाज पिछले कुछ सत्रों में आरसीबी के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी रहा है और उसे कोहली के पसंदीदा में से एक माना जाता है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk