चेन्नई (एएनआई)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में दिल्ली कैपिटल के खिलाफ करारी हार के बाद सनराइजर्स हैदरबाद के अंदर का मनमुटाव सामने आ गया। टीम के अंदर कुछ भी सही नहीं चल रहा। मैनेजमेंट अपनी मनमानी कर रहा है। इस बात से कप्तानद डेविड वार्नर भी नाराज हैं। डीसी के खिलाफ मैच गंवाने के बाद वार्नर ने कहा कि मनीष पांडे को प्लेइंग इलेवन में न रखने का फैसला काफी कड़ा था। मनीष पांडे को मौजूदा टूर्नामेंट में विफल होने के बाद प्लेइंग XI से हटा दिया गया था। उनकी जगह युवा खिलाड़ी विराट सिंह को मौका दिया गया जिन्होंने 14 गेंदों में 4 रन बनाए।
पांडे को नहीं रखने पर विवाद
वार्नर ने मैच के बाद कहा, 'यह चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है। मेरी राय के अनुसार (मनीष पांडे को बाहर करने पर) एक कठोर कॉल था। लेकिन दिन के अंत में, यह एक निर्णय है जो उन्होंने लिया और आप विराट सिंह को बदनाम नहीं कर सकते। वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है। आज की पिच काफी मुश्किल थी।' दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सिर्फ केन विलियमसन ने अच्छी बैटिंग की और नाबाद 66 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं पाया। अंत में, दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में आठ रन का पीछा करते हुए मैच जीत लिया।
वार्नर के सामने मुश्किल
वार्नर ने कहा, "डीसी के गेंदबाजों ने बीच में अच्छी गेंदबाजी की और इसे हमारे लिए चुनौतीपूर्ण बना दिया।' वार्नर इस मैच में रन आउट हो गए थे। जिसको लेकर कप्तान ने कहा, यदि आप गेंद को एक वर्ल्ड क्लाॅस फील्डर की तरफ मारते हैं, तो आप 10 में से 9 बार रन आउट होने वाले हैं।" SRH पांच मैचों में सिर्फ दो अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। वे बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ेंगे।