कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2021 का 52वां मैच बुधवार रात को राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मुकाबले में एसआरएच को 4 रन से जीत मिली। हैदराबाद ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 141 रन बनाए। जवाब में बैंगलोर की टीम चार से चूक गई। इस हार के चलते आरसीबी का टाॅप 2 में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गई। हालांकि टीम क्वाॅलीफाॅयर में पहुंच गई है।
सनराइजर्स का सुपर डुपर शो
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम क्वाॅलीफाॅयर की दौड़ से भले ही बाहर हो गई। मगर टीम ने बुधवार को आरसीबी को हराकर बता दिया कि उनमें अभी भी जान बाकी है। पहले बैटिंग करने आई एसआरएच को ओपनर जेसन राॅय ने अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि अभिषेक शर्मा 13 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए केन विलियमसन ने 29 गेंदों में 31 रन की उपयोगी पारी खेली। उधर राॅय भी 38 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में साहा और होल्डर की छोटी-छोटी पारियों की बदौलत हैदराबाद ने 141 रन का स्कोर किया।
चार रन से चूकी आरसीबी
142 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को पहला झटका विराट कोहली के रूप में लगा। कोहली 5 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। वहीं डैन क्रिश्चियन भी 1 रन पर चलते बने। इस बीच देवदत्त पड्डीकल एक छोर पर टिके रहे। हालांकि उन्होंने काफी धीमी पारी खेली। वह 52 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन मैकसवेल ने पारी को संभालने की कोशिश की और 25 गेंदों में 40 रन बनाकर गए। अंत में एबी डिविलियर्स पर जीत की जिम्मेदारी आई मगर वह 13 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रहे मगर टीम को जीत नहीं दिला सके।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk