कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) गुरुवार को जब राजस्थान रॉयल्स (आरआर) से भिड़ेगी तो विराट की नजर सीजन की लगातार चौथी जीत पर होगी। आरसीबी ने चेन्नई में आईपीएल 2021 के अपने सभी तीन मुकाबलों में जीत हासिल की, एक ऐसी सतह जहां उन्हें संघर्ष की उम्मीद थी। वहां टीम ने अच्दा प्रदर्शन किया। विराट कोहली एंड कंपनी अब मुंबई के वानखेड़े में खेलने के लिए तैयार हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए, उन्होंने केकेआर के खिलाफ अपने आखिरी गेम में 200 रन का स्कोर पार किया था। ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स का बल्ला खूब चल रहा है। वहीं आरसीबी के गेंदबाजों ने भी अच्छा काम किया है, खासकर डेथ ओवरों में।
विराट की टीम में क्या बदलाव
आरसीबी की टीम जब वानखेड़े में उतरने जा रही है। ऐसे में वह अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव जरूर करेंगे। अभी तक कोहली ने टीम में तीन स्पिनर्स को शामिल किया था मगर मुंबई की पिच पर स्पिनर्स का ज्यादा बोलबाला नहीं है। वैसे भी ओस के चलते यहां की स्थिति दूसरी पारी में गेंदबाजी करने के अनुकूल नहीं है। मोहम्मद अजहरुद्दीन आरआर के खिलाफ टीम में शामिल सकते हैं। आरसीबी के कोच माइक हेसन ने फिन एलन को भी मौका देने की संभावना के साथ संकेत दिया। डेनियल सैम्स फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं, और ऑस्ट्रेलियाई गुरुवार को अपनी आरसीबी की शुरुआत कर सकते हैं।
राजस्थान को चाहिए मैच विनर
राजस्थान रायल्स (RR) के पास एक व्यवस्थित टीम है, लेकिन खराब प्रदर्शन उन्हें कुछ नए चेहरों को लाने के लिए मजबूर कर सकता है। मनन वोहरा फाॅर्म में नहीं है। ऐसे में यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है। वहीं शिवम दुबे प्रभावित करने में विफल रहे हैं, लेकिन आरआर के पास ऑल-राउंडर के साथ बने रहने के लिए ज्यादा विकल्प नहीं हैं। एक और बदलाव श्रेयस गोपाल को देख सकते हैं, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के खिलाफ उनके शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए। लेग स्पिनर ने कोहली और डिविलियर्स को टी 20 क्रिकेट में सात बार संयुक्त रूप से आउट किया है।
संजू सैमसन का बल्ला खामोश
आरआर को जीत चाहिए तो उनके कप्तान संजू सैमसन का बल्ला चलना जरूरी है। संजम ने अपने आखिरी दो मैचों में सिर्फ पांच रन बनाए हैं। युजवेंद्र चहल को आरआर कप्तान को पवेलियन भेजने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। आरसीबी के लेग स्पिनर ने सैमसन को टी 20 क्रिकेट में पांच बार आउट किया और आखिरी मैच में फॉर्म में वापस आने की झलक दिखाई।