कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2021 में रविवार को डबल हेडर खेला गया। पहले मैच में जहां सीएसके ने केकेआर को दो विकेट से मात दी। वहीं शाम को खेले गए मैच में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 54 रनों से हराया। आरसीबी की इस जीत में उनके तेज गेंदबाज हर्षल पटेल का अहम योदान रहा जिन्होंने हैट्रिक लेकर मैच बैंगलोर के पक्ष में मोड़ दिया। विराट कोहली को मिली इस जीत ने उन्हें तीसरे नंबर पर पहुंचा दिया।
आरसीबी के बल्लेबाजों ने दिखाया दम
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहले बैटिंग का न्यौता दिया। आरसीबी की तरफ से विराट कोहली और देवदत्त पड्डीकल ओपनिंग करने आए। हालांकि इस बार पड्डीकल का बल्ला नहीं चला, वह बिना खाता खोले लौट गए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को बुमराह ने क्विंटन डी काॅक ने हाथों कैच आउट कराया। देवदत्त के आउट हो जाने के बाद श्रीकर भरत बैटिंग करने आए और 24 गेंदों में 32 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें उन्होंने दो छक्के लगाए। भरत के पवेलियन लौटने के बाद मैक्सवेल आए 37 गेंदों में 56 रन बना गए, जिसमें उन्होंने 6 चौके और तीन छक्के लगाए। विराट और मैक्सी की पारी की बदौलत आरसीबी ने 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए।
पटेल की हैट्रिक से जीता आरसीबी
166 रन के लक्ष्य का पीछा करने आई एमआई को शुरुआत को अच्छी मिली। दोनों ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। मुंबई का पहला विकेट 57 रन पर गिरा। क्विंटन डी काॅक 24 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि रोहित अर्धशतक के करीब ही पहुंचे थे कि एक खराब शाॅट खेलकर 43 रन पर आउट हो गए। इसके बाद आए कोई भी बल्लेबाज बड़ी इनिंग नहीं खेल सके। ईशान किशन 9, सूर्यकुमार 8, क्रुणाल पांड्या 5, कीरोन पोलार्ड 7 और हार्दिक पांड्या 3 रन ही बना सके। आरसीबी की तरफ से हर्षल पटेल ने हैट्रिक ली। 17वें ओवर में पटेल ने हार्दिक, पोलार्ड और चहर को लगातार तीन गेंदों में आउट कर मैच आरसीबी के पक्ष में मोड़ दिया। इसी के साथ बैंगलोर ने यह मुकाबला 54 रन से जीत लिया।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk